कार्यालय आदेश
तत्काल प्रभाव से जनहित में निदेशक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें, उत्तरान देहरादून के पत्र संख्या-3049/ जी-185/2022-23/ अधि0 दिनांक 29.06.2022 एवं संख्या-3594 / जी-185/2022-23/अधि0 दिनांक 15.07.2022 के क्रम में निम्नलिखित अपर आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी / चिकित्साधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख कॉलम संख्या पर उल्लिखित जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के रिक्त पद पर कार्यवाहक जिला आयु एवं यूनानी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार (आहरण वितरण सहित) उनके मूल पद के साथ अ आदेशों तक दिया जाता है।

उपलब्धि- उत्तराखंड को मिला Most Film Friendly अवार्ड

