कर्णप्रयाग सिवाई मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त, गांव अलग थलग पड़े
अविकल उत्तराखंड
चमोली। निर्माणाधीन महत्वाकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत चमोली जिले में रेल लाइन की सुरंग के बाहर बनी सुरक्षा दीवार धंस गयी। यह रेलवे टनल सिवाई में बन रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक इस धंसाव के कारण सुरंग के ऊपर से जा रहा कर्णप्रयाग-सिवाई मोटर मार्ग भी करीब 20 मीटर तक टूट गया। नतीजतन एक दर्जन गांवों का संपर्क टूट गया।
गौरतलब है कि 15 हजार करोड़ की ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का अधिकांश हिस्सा सुरंग से होकर गुजर रहा है। इन दिनों उत्तराखंड के पहाड़ों में पुलों व सुरंगों का निर्माण कार्य जोरों पर है। साथ ही आल वेदर रोड की वजह से भी अंधाधुंध पहाड़ कटान का काम भी चल रहा है।
हाल ही में एक पुल की शटरिंग गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी थी। इस मामले में कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर व ब्रिज इंजीनियर को जेल व लोनिवि के अभियंता का निलंबन हुआ था।
इससे पूर्व , चमोली जिले में ही आल वेदर रोड का 80 मीटर हिस्सा टूट गया था। Rishikesh-Karanpryag rail project व all weather road के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर लगातार सवाल उठ हैं। पहाड़ के पर्यावरणीय संतुलन को लेकर भी स्थानीय स्तर पर चिंताएं मुखर हो रही हैं।

Pls clik-पुल की शटरिंग गिरी
बद्रीनाथ हाईवे पर पुल की सेंटरिंग गिरने के मामले में दो गिरफ्तार
चार पुलिस कर्मी सस्पेंड, ग्रेड पे पर परिजनों ने की थी प्रेस कांफ्रेंस

