दून पुलिस का नौ स्पा सेंटर में छापा, 83 पुलिस एक्ट के 04 चालान एवं 81 पुलिस के 24 संयोजन पर 12,000 /= वसूला गया
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप कुंवर के निर्देश के बाद जनपद शहर क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटर में पुलिस ने छापा मारा। अनियमितताएं की शिकायतें मिलने पर थानाध्यक्ष थाना वसंत विहार विनोद सिंह राणा के नेतृत्व में गठित दो टीम ने 9 स्पा सेंटर में आकस्मिक चेकिंग की गई आकस्मिक चेकिंग के दौरान स्पा सेंटर में कई कमियां पाई गई:
(1)काम करने वाले कर्मियों का सत्यापन नहीं कराया गया है
(2)स्पा सेंटर में उपस्थित ग्राहक की प्रोपर आईडी नहीं ली गई
(3)ग्राहक के आने जाने वाले रजिस्टर भी अपडेट नहीं है अनियमितताएं पाए जाने पर 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 04 चालान एवं 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 24 संयोजन पर 12,000/ रूपए धनराशि वसूली गयी।

छापामारी में सब इंस्पेक्टर विकसित पवार चौकी प्रभारी इंदिरानगर , Lsi. विनीता बेलवाल,
का. अनुज, का. शार्दुल विक्रम, का. अनिल, Lc.सुमित्रा, Lc.निकिता, Lc. संगीता मौजूद रहे।
मोबाइल लूटने वाले 24 घण्टे में गिरफ्तार
देहरादून। शहर के पाश इलाके डालनवाला के म्युनिसिपल रोड व प्रीतम रोड में राह चलती युवतियों से पर्स और मोबाइल लूट करने वाले अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद कर लिया।
बीते 3 अगस्त को कंट्रोल रूम शाम 5 और 7 बजे म्युनिसिपल और प्रीतम रोड पर राह चलती युवतियों से पर्स और मोबाइल लूट की सूचना प्राप्त हुई।जिस पर प्रभारी निरीक्षक डालनवाला मय फोर्स के तुरंत मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया।घटना के संबंध में वादी पक्षों की ओर से तहरीर मिलने पर तत्काल मु0अ0सं0-205/22 धारा-392 आईपीसी व मु0अ0सं0-206/22 धारा-392 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया तथा संदिग्धों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने शाम को हिमानी गैस गोदाम के पास से दौराने चैकिंग घटना में संलिप्त स्कूटी सवार दो व्यक्तियों को पकडा गया,जिनके कब्जे से लूट की घटनाओं से संबंधित मोबाइल फोन और पर्स बरामद हुए।जिस पर दोनों को गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्तगण
1-दीपांशु सब्बरवाल पुत्र भूपेन्द्र सब्बरवाल निवासी 43/2 हरिद्वार रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 29 वर्ष।
2-अनस पुत्र मौ0 फारूख निवासी नयानगर इन्नामुल्ला बिल्डिंग थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 22 वर्ष।
बरामदगी
1-एक स्मार्टफोन VIVO कंपनी
2-एक काला लेडिज पर्स
3-वादिनी का पैन कार्ड,आधार कार्ड,वोटर आईडी कार्ड,एटीएम कार्ड
4-900 ₹ नगद
5-एक अदद पीली धातु का सिक्का
6-एक अदद सफेद धातु का सिक्का
7-घटना में प्रयुक्त स्कूटी ACTIVA UK07DZ1557
मार्गदर्शक टीम
श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर
श्रीमती जूही मनराल क्षेत्राधिकारी डालनवाला
पुलिस टीम
SHO श्री एन0 के0 भट्ट
SSI श्री महादेव उनियाल
SI प्रवीण पुण्डीर चौकी प्रभारी आराघर
SI मनोज भट्ट
C 427 मनोज यादव
C 1528 ईश कुमार
C 917 विजय
C 1758 मोहित
C किरण(SOG)
Pls clik
ब्रेकिंग- पीसीएस मुख्य परीक्षा की डेट टली

