स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, पांच गिरफ्तार, दो पीड़ित महिला रेस्क्यू

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। दून पुलिस ने सहारनपुर रोड स्थित स्पर्श स्पा सेंटर एंड सैलून में देह व्यापार के आरोप मेंसंचालक समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने स्पा सेंटर की दो महिला कर्मियों को रेस्क्यू किया । इन महिलाओं से देह व्यापार कराया जा रहा था था। चेकिंग के दौरान स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।

अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया अभियुक्तगण को आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त


1. दीपक पुत्र अरुण कुमार निवासी मोहित विहार जीएमएस रोड थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष( संचालक)*

  1. रंजीता सहगल पत्नी दीपक निवासी मोहित विहार जीएमएस रोड थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष( सह संचालक)*
  2. राहुल पुत्र राजेंद्र निवासी 86 विंग नंबर 3 मिट्टीवेरी थाना प्रेम नगर देहरादून उम्र 30 वर्ष l
  3. *कामिल पुत्र ईशाक निवासी मोहल्ला मॉडल टाउन खालापार सिविल लाइन मुजफ्फरनगर यूपी हाल केनियम होम नांगल हाइट कैनाल रोड थाना राजपुर उम्र 50 वर्ष
  4. चरणजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय दर्शन सिंह सैनी निवासी अलीगढ़ हाल निवासी 99 A कनॉट प्लेस देहरादून उम्र 48 वर्ष[ रिसेप्शनिस्ट

Pls clik

नौ स्पा सेंटर पर छापा, मिली गड़बड़ी

ब्रेकिंग- थाईलैंड में मौजूद पेपर लीक मास्टरमाइंड भाजपा नेताओं का करीबी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *