पेपर लीक मामले में STF एक दर्जन से अधिक लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार, जिला पंचायत सदस्य भी सन्देह के घेरे में
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। लगातार भर्ती घोटाले से कठघरे में खड़े उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 1984 बैच के आईएएस एस राजू ने पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत के इस्तीफा देने के बाद आयोग के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी।
गौरतलब है कि इन दिनों आयोग की परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की है। और अभो कई लोगों के और गिरफ्तार होने की संभावना जताई जा रही है।
इसी घपले को देखते हुए एस राजू ने नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

इस मामले में आयोग की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में है। इससे पूर्व आयोग के अध्यक्ष रहे आरबीएस रावत ने भी फारेस्ट गार्ड भर्ती मामले में रातों रात इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद एस राजू अध्यक्ष बने थे।
Pls clik-पेपर लीक से जुड़ी खबरें पढ़िए
ब्रेकिंग- थाईलैंड में मौजूद पेपर लीक मास्टरमाइंड भाजपा नेताओं का करीबी
जीबी पंत पर्यावरण संस्थान शोध कार्यों के निष्कर्ष को मूर्त रूप देगा

