UKSSSC पेपर लीक प्रकरण-अब STF ने निजी अपर सचिव गिरफ्तार किया

अपर निजी सचिव को किया गिरफ्तार. 15-15 लाख में पेपर का हुआ था सौदा

अविकल उत्तराखंड


देहरादून।यूकेएसएसएससी पेपर लीक जांच मामले में एसटीएफ ने सचिवालय के लोक निर्माण एवं वन विभाग में कार्यरत अपर निजी सचिव गौरव चौहान को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी STF प्रभारी अजय सिंह ने दी। दोपहर में STF ने चौहान को बयान के लिए कार्यालय बुलाया गया

पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों व अन्य छात्रों से गहन पूछताछ के आधार पर और पुख्ता साक्ष्यों में मनोज जोशी(कोर्ट कर्मचारी) और अभियुक्त तुषार चौहान से परीक्षा प्रश्न पत्र लीक के संबंध में कुछ नए खुलासे हुए हैं।

अभियुक्त का दो अभ्यर्थियों से 1515 लाख में हुआ था सौदा तय हुआ था। इनमें 24 लाख अभियुक्त द्वारा अभ्यर्थी के माध्यम से एग्जाम के रिजल्ट बाद प्राप्त किए गए थे। शेष का भुगतान अन्य को परीक्षा से पूर्व किया गया था। पूछताछ और उपलब्ध साक्ष्य व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई है

एसटीएफ प्रभारी अजय सिंह ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग किया है वो खुद कार्यालय आकर अपने बयान शीघ्र दर्ज कराए,अभी तक कई छात्रों द्वारा अपनी गलती स्वीकार की गई है


एसटीएफ उत्तराखंड को ऐसे अभ्यर्थी जिनका अनुचित साधनों से चयन हुआ है । उनके संबंध में जानकारी मिल रही है,भविष्य में उनकी गिरफ्तारी संभव है।

Pls clik

UKSSSC पेपर लीक घोटाला- नंबर 14 अभियुक्त एसटीएफ की गिरफ्त में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *