अविकल उत्तराखंड
उत्तरकाशी/देहरादून । UKSSSC पेपर लीक मामले के मुख्य सूत्रधार व मास्टरमाइंड माने जा रहे जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि हाकम सिंह को आराकोट हिमाचल बॉर्डर पर इंटरसेप्ट किया गया है और पूछताछ के लिए एसटीएफ टीम रवाना ही गयी है।

गौरतलब है कि हाकम सिंह 11 अगस्त को बैंकाक से लौटा था। वह इस पूरे मामले की अहम कड़ी माना जा रहा है। हाकम सिंह के कई भाजपा नेताओं व अधिकारियों से मजबूत रिश्ते बताए जाते है। 2020 के फारेस्ट गार्ड भर्ती घोटाले में भी हाकम सिंह नामजद हुआ था। लेकिन बाद में छूट गया।
Pls clik
ट्रांसफर- पीसीएस अधिकारी शालिनी नेगी बनीं UKSSSC परीक्षा नियंत्रक

