शासन ने विभिन्न पदों पर किये प्रमोशन ,देखें आदेश

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। अपर मुख्य सचिव रजेध रतूड़ी ने सचिवालय सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश किये हैं। इनमें उप सचिव, अनु सचिव व अनुभाग अधिकारी section officer पद पर प्रमोशन किया गया है।

देखें मूल आदेश

प्रोन्नति / विज्ञप्ति:
उत्तराखण्ड सचिवालय सेवा संवर्ग के अन्तर्गत अनु सचिव के पद पर कार्यरत श्री सुनील कुमार सिंह को नियमित चयनोपरान्त उप सचिव, वेतनमान लेवल-12 के रिक्त पद पर कार्यभार ग्रहण किये जाने की तिथि से अस्थाई रूप से पदोन्नत करने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
2 उक्त पदोन्नति के फलस्वरूप श्री सुनील कुमार सिंह, उप सचिव को 01 वर्ष की विहित परिवीक्षा पर रखा जाता है।
3 उक्त प्रोन्नति मा० उच्च न्यायालय, नैनीताल में योजित रिट याचिका संख्या 394 (एस०बी०) / 2021 ललित मोहन आर्य व अन्य बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगी।
4 उप सचिव के पद पर पदोन्नत होने वाले उक्त अधिकारी की तैनाती आदेश पृथक
से निर्गत किये जाएंगे।
Signed by Radha Raturi
Date: 18-08-2022 17:19:53
( राधा रतूडी )
अपर मुख्य सचिव
प्रोन्नति/विज्ञप्ति::
उत्तराखण्ड सचिवालय सेवा संवर्ग के अन्तर्गत अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत श्रीमती सुधा नेगी को नियमित चयनोपरान्त अनु सचिव, वेतनमान लेवल-11 के रिक्त पद पर कार्यभार ग्रहण किये जाने की तिथि से अस्थाई रूप से पदोन्नत करने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
2 उक्त पदोन्नति के फलस्वरूप श्रीमती सुधा नेगी, अनु सचिव को 01 वर्ष की विहित परिवीक्षा पर रखा जाता है।
3 उक्त प्रोन्नति मा० उच्च न्यायालय, नैनीताल में योजित रिट याचिका संख्या 394 (एस0बी0)/2021 ललित मोहन आर्य व अन्य बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगी।
4 अनु सचिव के पद पर पदोन्नत होने वाले उक्त अधिकारी की तैनाती आदेश पृथक से निर्गत किये जाएंगे।
Signed by Radha Raturi Date: 18-08-2022 17:20:33
( राधा रतूड़ी )
अपर मुख्य सचिव
प्रोन्नति / विज्ञप्ति
उत्तराखण्ड सचिवालय संवर्ग के अन्तर्गत समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत निम्नलिखित कार्मिकों को नियमित चयनोपरान्त अनुभाग अधिकारी, वेतन लेवल-10 के रिक्त पदों पर कार्यभार ग्रहण किये जाने की तिथि से अस्थाई रूप से पदोन्नत करने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं:
(1) सुश्री लता कोरंगा
(2) सुश्री रिंकी देव ।
(3) सुश्री छाया माथुर
उपरोक्त अनुभाग अधिकारियों को 01 वर्ष की विहित परिवीक्षा पर रखा जाता है।
2
3 उक्त प्रोन्नति मा0 उच्च न्यायालय, नैनीताल में योजित रिट याचिका संख्या-394 (एस0बी0) / 2021 ललित मोहन आर्य व अन्य बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगी।
4 उक्त पदोन्नत अनुभाग अधिकारियों की तैनाती आदेश पृथक से निर्गत किये
जायेगे ।
5 उक्त अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वे सचिवालय प्रशासन (अधि0) अनुभाग-01 में अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें।
Signed by Radha Raturi
Date: 18-08-2022 17:21:39 ( राधा रतूड़ी )
अपर मुख्य सचिव

Pls clik

इस सरकारी अस्पताल में ह्रदय रोगियों को जल्द मिलेगी कैथ लैब की सुविधा

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *