UkSSSC Paper Leak- अन्य परीक्षाओं की जांच भी STF के जिम्मे

सचिवालय रक्षक एवं कनिष्ठ सहायक (ज्यूडिशियरी) व 2020 वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) परीक्षाओं की जांच भी STF के सुपुर्द

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। सचिवालय रक्षक,फारेस्ट गार्ड, एवं कनिष्ठ सहायक (ज्यूडिशियरी) परीक्षाओं की जांच भी STF के सुपुर्द की गई है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि UKSSSC द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा की जांच STF द्वारा की जा रही है। पूर्व में आयोजित हुई सचिवालय रक्षक एवं कनिष्ठ सहायक (ज्यूडिशियरी) परीक्षाओं की जांच भी STF के सुपुर्द की गई है।

वर्ष 2020 में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिये नकल कराने वाले गिरोह को पकड़ा था, जिस संबंध में जनपद हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल में अभियोग पंजीकृत हैं। इन अभियोगों का भी STF द्वारा पुनः परीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Pls clik

UKSSSC Paper leak- एसटीएफ ने जूनियर इंजीनियर को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *