फैसला- इन कार्मिकों का अटैचमेंट खत्म, मूल तैनाती स्थल पर जाएंगे

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। आयुर्वेद निदेशक डॉ अरुण त्रिपाठी ने दो चिकित्सकों डॉ कृष्णकांत पांडेय व डॉ अनिल कुमार अग्रवाल की निदेशालय से सम्बद्धता समाप्त कर दी है। दोनों को मूल तैनाती स्थान के लिए कार्यमुक्त कर दिया है। Aayurved

देखें मूल आदेश:

निदेशालय के आदेश संख्या-160-66 / जी- 125/2021-22 / अधि0 दिनांक 05.4.2022 एवं शासकीय आदेश संख्या-1107/XL-1 / 2022-175 / 2010 टी.सी. -5 दिनांक 30.5.2022 जिसके द्वारा विभाग में मूल तैनाती स्थानों से अन्यत्र चिकित्सालयों / कार्यालयों में सम्बद्ध कार्मिकों की सम्बद्धतायें तत्काल प्रभाव से समाप्त किये जाने के आदेश निर्गत किये गये हैं, के अनुपालन में आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवा निदेशालय में सम्बद्ध डा० कृष्णकान्त पाण्डेय एवं डा० अनिल कुमार अग्रवाल चिकित्साधिकारी को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करते हुए निर्देशित किया जाता है कि तत्काल मूल तैनाती स्थान / चिकित्सालय में कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें।

उक्त चिकित्साधिकारियों द्वारा निस्तारित किये जाने वाला कार्य अग्रिम आदेशों तक क्रमशः डा० के० एस० नपलच्याल, संयुक्त निदेशक (डा० पाण्डेय से सम्बन्धित कार्य) एवं डा० एम०पी० सिंह, संयुक्त निदेशक (डा० अग्रवाल से सम्बन्धित कार्य) द्वारा सम्पादित किया जायेगा । Doctors attachment

(डा० अरूण कुमार त्रिपाठी)

निदेशक ।

Pls clik

UKSSSC Paper leak- STF ने एनजीओ संचालक को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *