अविकल उत्तराखंड
लखनऊ । पूर्व पीटीआई कर्मी अशोक असवाल को अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा (पंजी.) का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चुना गया।
मीडियाकर्मी अशोक असवाल को उत्तराखण्डी सरोकारों के संबध व व्यापक सोच को देखते हुए सर्वानुमति से महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र दत्त जोशी, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अमित अधिकारी एवं संरक्षक महन्त योगी राकेश ने सर्वानुमति से राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनोनीत किया ।


