अनुभूति उत्तराखंड’ कार्यक्रम 25 सितंबर को दिल्ली में होगा। उत्तराखण्ड का पहला फ़िल्म और म्यूज़िक कॉन्सर्ट है जो भारत के 6 शहरों में होने जा रहा है
अविकल उत्तराखंड
उत्तराखण्डी बोली की फ़िल्म ‘सुनपट ‘ ने 52 सालों में पहली बार गोवा फ़िल्म फेस्टिवल (IFFI) में इंडियन पैनोरमा अवार्ड जीता और पूरे उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया। IFFI भारत का सबसे बड़ा फ़िल्म महोत्सव है जहाँ कई हज़ारों फ़िल्मों में से कुछ ही फिल्मों का चयन होता है। आधे घंटे की इस उत्तराखण्डी फ़िल्म ने गोवा में कई लोगों और मीडिया ग्रुपस का दिल जीता। आप गूगल में ‘Sunpat Film’ या ‘Sunpat IFFI’ जैसे शब्द डाल कर देख सकते हैं। IFFI
ट्रेलर देखिये ‘सुनपट’
यह उतराखण्ड फ़िल्म कंपनी द्वारा बनाई गई फ़िल्म है जिसके निर्देशक राहुल रावत( Director – Rahul Rawat) हैं, और उत्तराखण्डी म्युज़िक उत्तराखण्ड के जाने माने बैंड Pandavaas ने दिया है।
उत्तराखण्ड फ़िल्म कंपनी के सौजन्य से उत्तराखण्ड समाज का एक बहुत बड़ा आयोजन होने वाला है जिसका नाम ‘अनुभूति उत्तराखंड’ है। ये उत्तराखण्ड का पहला फ़िल्म और म्यूज़िक कॉन्सर्ट है जो भारत के 6 शहरों में होने जा रहा है। यह फ़िल्म 25 सिंतबर को अनुभूति उत्तराखण्ड कार्यक्रम में दिल्ली में दिखाई जायेगी।
एक उत्तराखण्डी होने के नाते अपने सारे उत्तराखण्ड के दोस्तों और परिजनों को इसे जरूर शेयर करें। उत्तराखण्ड समाज में आर्ट एंड कल्चर में एक नए युग की शुरुआत हो रही है।
Event: Anubhuti Uttarakhand
25th September 2022, New Delhi.
टिकट BookMyShow पर उपलब्ध है जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
Ticket Booking Link: https://in.bookmyshow.com/events/anubhuti-uttarakhand/ET00336546
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245