यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला में अब तक 31 गिरफ्तार
अविकल उत्तराखंड
काशीपुर। यूकेएसएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में एसटीएफ ने अभियुक्त विनोद जोशी .पुत्र रमेश जोशी निवासी सितारगंज उधमसिंह नगर को साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त विनोद जोशी वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के पद पर जनपद उधमसिंह नगर में तैनात है। अभियुक्त का भाई कनिष्ठ सहायक मनोज जोशी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
अभियुक्त विनोद जोशी ने अपने भाई के साथ मिलकर वीडीओ/वीपीडीओ भर्ती में कई परीक्षार्थियों को परीक्षा से एक रात पहले कुंडेश्वरी, काशीपुर के एक घर उपलब्ध कराया गया था । यहां पर कई परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र हल करवाया गया था। कई परीक्षार्थियों को अपनी कार से एक स्थान से दूसरे स्थान पर भी ले गया।
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला: उत्तर प्रदेश के नकल माफिया का गुर्गा गोवा से गिरफ्तार
इससे पूर्व बुधवार को स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अभियुक्त फिरोज हैदर को नॉर्थ गोवा में पणजी से गिरफ्तार किया।

अभियुक्त फिरोज हैदर लखनऊ के माफिया गिरोह का सदस्य था जो परीक्षा के प्रश्न पत्र लेकर अन्य के साथ हल्द्वानी आया और शशिकांत को उपलब्ध कराया था। गहन पूछताछ और साक्ष्यो से अभियुक्त का धामपुर जाना और वहा के नकल माफिया केंद्रपाल से संपर्क में होने की भी पुष्टि हुई है ।
अभियुक्त का नाम/पता फिरोज हैदर पुत्र सैयद मोहम्मद रिजवी निवासी प्लॉट नंबर 2 श्याम विहार कॉलोनी सीतापुर रोड लखनऊ

