अविकल उत्तराखंड
देहरादून। प्रदेश के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त नए चयनित प्रवक्ताओं में से 48 प्रवक्ताओं की तैनाती स्थल में संशोधन किया गया है। माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने गुरुवार को इस बाबत आदेश जारी किए।
इन प्रवक्ताओं को स्वयं की दिव्यांगत और पारिवारिक परिस्थितियों के आधार में तैनाती स्थल में संशोधन किया गया है। हालांकि, कुछ प्रवक्ताओं के संशोधित तैनाती के प्रस्ताव को विभाग ने नामंजूर कर दिया है। teachers transfer
कार्यालय ज्ञाप
सचिव, लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड हरिद्वार के पत्र संख्या-244/70/01 डी०आर० (मा०शि०) / सेवा-1 / 2019-20 दिनांक 14 जून 2022 के द्वारा प्रवक्ता संवर्ग ( सामान्य शाखा / महिला शाखा) में सीधी भर्ती के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के भिन्न-भिन्न आदेश दिनांक 05 अगस्त 2022 के द्वारा विषयवार नियुक्तियां प्रदान की गयी। कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा अपनी स्वंय की दिव्यांगता / पारिवारिक परिस्थितियों के दृष्टिगत तैनाती संशोधन हेतु अनुरोध किया गया है। तदक्रम में निम्नांकित अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदनों पर सम्यक विचारोपरान्त निर्णय लेते हुए उनकी तैनाती उनके नाम के सम्मुख कॉलम-06 में अंकित विद्यालय में संशोधित की जाती है। पूर्व आदेशों की शर्तें यथावत् लागू रहेंगी। education department order




Pls clik
ब्रेकिंग- UKSSSC भर्ती घोटाले में आयोग के पूर्व सचिव निलम्बित

