अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। हरिद्वार जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में किसी प्रत्याशी की थी। घटना के बाद से पुलिस जांच में जुट गई है।
पथरी थाना क्षेत्र के गांव शिवगढ़ उर्फ तेलीवाला फूलगढ़ में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों के मौत की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
उल्लेखनीय है कि मई 2019 में भी उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे पांच गांवों में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई थी और 55 अन्य बीमार हैं।

