सीएम पुष्कर सिंह धामी रविवार को जाएंगे आपदाग्रस्त इलाके में ,काली नदी में बनी झील
भारत-नेपाल बोर्डर पर बादल फटा, काली नदी पर बनी झील, 50 मकान डूबे, महिला की मौत
नेपाल में भी 5 लोगों के मरने की सूचना धारचूला में गौशाला में 5 गाएं बहीं
लोगों ने आधी रात में किसी तरह भागकर जान बचाई
धारचूला के पास खोतिला में हैलीकॉप्टर से पहुचाई जा रही राहत सामग्री
अविकल उत्तराखंड
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ से सटे नेपाल सीमा पर लास्कु में शुक्रवार रात करीब एक बजे बादल फटने से लास्कु नाले ने विकराल रूप ले लिया। नाले के साथ आए मलबे से काली नदी का प्रवाह रुक गया, जिससे धारचूला से करीब डेढ़ किमी दूर खोतिला व्यासनगर के पास काली नदी में लगभग दो किमी लंबी झील बन गई।
झील बनने से व्यासनगर के 50 से अधिक मकान जलमग्न हो गए। व्यासनगर के ग्रामीणों ने किसी तरह मल्ला खोतिला की तरफ भागकर जान बचाई। व्यासनगर की एक महिला प्शुपति देवी की मौत हो गई।
देखें वीडियो
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार 11 सितम्बर को जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला मे ग्राम रांथी (खोतिला) में आयी दैवी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय भ्रमण कर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लेंगे, मुख्यमंत्री अपने भ्रमण के दौरान आपदा पीड़ित परिवारों से भी भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री रविवार को प्रातः 10ः30 बजे धारचूला पहुचेंगे
पत्रकार प्रेम पुनेठा ने बताया कि धारचूला में काली नदी के बहाव में एक गौशाला में बंधी पांच गायें बह गईं। खोतिला में पुल बह गया। सूचना मिलते ही एसडीआरफ, आपदा प्रबंधन, राजस्व टीम और पुलिस राहत कार्य मे जुट गए है। खोतिला में हैलीकॉप्टर से राहत सामग्री पहुचाई जा रही है। साथ ही प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया जा रहा है।
नेपाल में भारी तबाही की सूचना है। एक दर्जन से अधिक मकान बह गए है। कुछ लोगांे के लापता होने की भी सूचना है। कुछ वाहन भी बह गए हैं।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245