जहरीली शराब से मौत के मामले में आबकारी निरीक्षक समेत 13 निलम्बित

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नेे पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार और तीन कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया

जहरीली शराब कांडः पथरी थाना प्रभारी और आबकारी निरीक्षक समेत 13 सस्पेंड, तीन पंचायत प्रत्याशी हिरासत में

अविकल उत्तराखंड

हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ और शिवगढ़ में जहरीली शराब पीने से सात ग्रामीणों की मौत से हड़कंप मच गया है। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नेे पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार और तीन कांस्टेबलों राकेश नेगी, संदीप व पंकज कुमार को सस्पेंड कर दिया है। जबकि, लक्सर क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक, जनपदीय परिवर्तन हरिद्वार के उप आबकारी निरीक्षक, चार प्रधान आबकारी सिपारी और दो आबकारी सिपाही भी निलंबित कर दिए गए हैं। पुलिस ने पंचायत चुनाव लड़रहे तीन प्रत्याशियों को भी हिरासत में लिया है।

उल्लेखनीय है कि आज सुबह पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ और शिवगढ़ में पंचायत चुनाव प्रत्याशियों की जहरीली शराब पीने से सात ग्रामीणों की मौत हो गई थी। इनमें पांच की मौत अपने घर पर हुई। जबकि दो ग्रामीणों ने हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पुलिस को ग्रामीणों को जहरीली शराब पिलाने वाले पंचायत प्रत्याशियों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देश पर आसपास के अन्य थानों की पुलिस टीमें भी गांव में बुला ली गई और प्रत्याशियों के घरों व ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी थी। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि यह शराब और किस-किस गांव में भेजी गई है। ताकि उसे जब्त कर समय रहते हैं अन्य ग्रामीणों की जान बचाई जा सके।
इधर, कुछ ग्रामीणों ने आनन-फानन में बिना पोस्टमार्टम शवों का अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

मृतक
बिरम 60 पुत्र बलजीत सिंह
अरुण 40 पुत्र चंद्रभान
राजू 45 पुत्र सेवाराम वर्ष
अमरपाल 36 पुत्र गोपाल
मनोज 32 पुत्र धर्मवीर
किशन 32 पुत्र राजेंद्र कुमार
तेजू 60 पुत्र राम सिंह
उल्लेखनीय है कि आठ फरवरी 2019 को झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बाल्लुपुर समेत कई गांवों और सहारनपुर में जहरीली शराब पीने से 100 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इसमें 44 मृतक हरिद्वार जिले के थे।

निलंबन आदेश

दिनांक 09.09.2022 को जनपद हरिद्वार के क्षेत्र-3 लक्सर के अन्तर्गत ग्राम फूलगढ़ एवं शिवगढ़ थाना-पथरी में मदिरा के सेवन से हुई जनहानि होना ज्ञात हुआ। इस सम्बन्ध में अपर आबकारी आयुक्त (ई०आई०बी०) मुख्यालय की प्राथमिक आख्या दिनांक 10.09.2022 में मृत व्यक्तियों द्वारा शराब सेवन की पुष्टि की गयी। उपरोक्त आख्या में क्षेत्र-3 लक्सर हरिद्वार एवं जनपदीय प्रवर्तन, हरिद्वार के स्टॉफ की लापरवाही एवं गम्भीर शिथिलता परिलक्षित हुई है। तद्कम में क्षेत्र-3 लक्सर हरिद्वार एवं जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार में तैनात आबकारी निरीक्षक, उप आबकारी निरीक्षक, प्रधान आबकारी सिपाही एवं आबकारी सिपाहियों को उत्तराखण्ड कर्मचारी आचरण नियमावली-2002 के नियम-3 का 1 व 2 में दिये गये प्राविधानों का स्पष्ट उल्लंघन का दोषी पाते हुए तालिका में अंकित कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए संयुक्त आबकारी गढ़वाल मण्डल, देहरादून के कार्यालय से सम्बद्ध किया।

उपरोक्त निलम्बित कार्मिकों को निलम्बन अवधि में वित्तीय नियम संग्रह खण्ड-दो भाग-2 से 4 के मूल नियम-53 के प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि इस आशय का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर कि उनके द्वारा कोई वृत्ति व्यवसाय नही किया जा रहा है, अर्द्धवेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर देय होगी तथा उन्हे जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि पर मंहगाई भत्ता, यदि ऐसे अवकाश वेतन पर देय है, भी अनुमन्य होगा।

पृथक से निर्गत किये जायेंगे।

उक्त कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं जॉच अधिकारी के सम्बन्ध में आदेश 10/09/20

जहरीली शराब से सात की मौत

हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ और शिवगढ़ में पंचायत चुनाव प्रत्याशियों की जहरीली शराब पीने से सात ग्रामीणों की मौत हो गई। इनमें पांच की मौत अपने घर पर हुई। जबकि दो ग्रामीणों ने हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।


हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पुलिस को ग्रामीणों को जहरीली शराब पिलाने वाले पंचायत प्रत्याशियों की धरपकड़ के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश पर आसपास के अन्य थानों की पुलिस टीमें भी गांव में बुला ली गई और प्रत्याशियों के घरों व ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। प्रत्याशी घरों से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि यह शराब और किस-किस गांव में भेजी गई है। ताकि उसे जब्त कर समय रहते हैं अन्य ग्रामीणों की जान बचाई जा सके।
इधर, कुछ ग्रामीणों ने आनन-फानन में बिना पोस्टमार्टम शवों का अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

मृतक


बिरम 60 पुत्र बलजीत सिंह
अरुण 40 पुत्र चंद्रभान
राजू 45 पुत्र सेवाराम वर्ष
अमरपाल 36 पुत्र गोपाल
मनोज 32 पुत्र धर्मवीर
किशन 32 पुत्र राजेंद्र कुमार
तेजू 60 पुत्र राम सिंह

उल्लेखनीय है कि आठ फरवरी 2019 को झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बाल्लुपुर समेत कई गांवों और सहारनपुर में जहरीली शराब पीने से 100 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। इसमें 44 मृतक हरिद्वार जिले के थे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *