अविकल उत्तराखंड
देहरादून। सीएम धामी के निर्देश के बाद शासन ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी, आरएमएस कम्पनी के मालिक, पूर्व परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी और तीन अनुभाग अधिकारियों के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वीडीओ/वीपीडीओ पेपर लीक केस में अब तक 37 गिरफ्तारियां हो चुकी है। पिछले दिनों पुलिस मुख्यलय ने आयोग के अफसरों के खिलाफ विजिलेंस जांच की सिफारिशके लिए शासन का पत्र लिखा था।
शनिवार को अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता ललित मोहन रयाल ने विजिलेंस जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। जांच के दायरे में पूर्व सचिव संतोष बडोनी, सेवानिवृत्त हो चुके पूर्व परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी, अनुभाग अधिकारी गोपन बृजलाल बहुगुणा, दीपा जोशी, कैलाश नैनवाल आरएमएस कम्पनी के मालिक राजेश चौहान आएंगे।
उल्लेखनीय है कि पूर्व सचिव संतोष बडोनी को पूर्व में ही निलंबित किया जा चुका है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245