काम की अधिकता की वजह से छुट्टी के लिए किया था आवेदन, मानसून की वजह से नहीं मिली छुट्टी
नौ सितम्बर की रात फेसबुक पर एसडीएम अनिल चन्याल ने पोस्ट किया था- ट्रेकिंग एंड लांग ड्राइव इज आल्सो ए पीश ऑफ माइंड’
अविकल उत्तराखंड
चंपावत। चंपावत के एसडीएम सदर अनिल चनियाल रहस्यमय ढंग से लापता हो गए। सोमवार को आफिस नहीं आने व लापता होने से शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। चम्पावत से देहरादून तक एसडीएम के इस तरह लापता होने से जबरदस्त हलचल देखी जा रही है। सीएम धामी की विधानसभा में यह घटना घटित होने से पुलिस प्रशासन भी अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है।
उनकी खोजबीन के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। लोकल पुलिस, SDRF, आपदा व स्पेशल आपरेशन ग्रुप SOG की टीम लगाई गई है। डीएम नरेंद्र भंडारी व एसपी देवेंद्र पींचा का कहना है कि पुलिस-प्रशासन को अलर्ट मोड में रखा गया है।
एसडीएम अनिल चन्याल के परिजन भी लगातार उनके इस तरह गायब होने से परेशान हैं। वे चम्पावत में अकेले रहते थे और परिवार हल्द्वानी।
एसडीएम 10 सितम्बर को जीबी पंत जयंती समारोह में मौजूद थे। लेकिन सेकेंड सटर्डेट और कल रविवार, को अवकाश होने के कारण वे दफ्तर नहीं गए। सोमवार सुबह उनका स्टाफ उन्हें दफ्तर ले जाने के लिए उनके आवास पहुंचा, लेकिन आवास पर ताला लटका हुआ था । उनका सरकारी मोबाइल आवास पर ही है। जबकि, निजी मोबाइल नबर स्विच आफ आ रहा है, जिससे उनकी लोकेशन नहीं मिल पा रही है। सोमवार को सरकारी आवास पर उन्हें लेने गए मुलाजिम को घर बन्द मिला तो खोजबीन शुरू हुई।
एसडीएम चन्याल का सरकारी और निजी वाहन भी उनके आवास पर ही खड़ा है। प्रशासन एसडीएम को ढूंढने की पूरी कोशिश करने में लगा हुआ है।
पीआरडी जवान रमेश कुमार ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रमेश कुमार का कहना है कि एसडीएम 10 सितम्बर की दोपहर के बाद नहीं दिखे।
सूत्रों का कहना है कि उन्होंने 15 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन किया था। लेकिन मानसून में छुट्टी नहीं मिली। काम की अधिकता की वजह से भी एसडीएम कुछ दिन के लिए छुट्टी चाह रहे थे।
गौरतलब है कि एसडीएम अनिल चन्याल ने अपने फेसबुक एकाउंट पर 9 सितंबर को रात साढ़े नौ बजे ‘ट्रेकिंग एंड लांग ड्राइव इज आल्सो ए पीश ऑफ माइंड’ पोस्ट किया। इसके अलावा दो और फोटो एसडीएम ने इसके साथ फेसबुक पर जारी की थीं।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245