शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बनाई नयी व्यवस्था
प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका खुद गायब, रखी 2500 मंथली पर ‘टीचर’, वेतन रोका
अविकल उत्तराखंड
पौड़ी। उत्तराखंड में शिक्षण कार्य भी ठेके पर दिया जाने लगा है। पौड़ी जिले के सुदूर थलीसैंण ब्लाक के बगवाड़ी प्राइमरी स्कूल में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रत्येक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की फ़ोटो नाम सहित लगाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि इस तरह की प्रवृति पर रोक लगे। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सख़्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
प्रदेश में चर्चा का विषय बने इस प्रकरण की कहानी कुछ इस तरह है। रा०प्रा०वि० बग्वाडी, थलीसैण की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती शीतल रावत ने अपने स्थान पर किसी ग्रामीण लड़की को छात्र – छात्राओं को पढ़ाने का जिम्मा सौंप दिया। इस ‘टीचर’ का नाम कुमारी मधु रावत है। प्रधानाध्यापिका शीतल रावत ने मधु रावत को 2500 रुपए में बच्चों को पढ़ाने का ठेका दिया हुआ था।
पौड़ी के मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ आनन्द भारद्वाज ने 20 सितम्बर को औचक निरीक्षण में यह गड़बड़ी पकड़ी। और प्रधानाध्यापिका को कारण बताओ नोटिस जारी कर वेतन भुगतान पर रोक लगा दी। यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी। इस तरह के ‘ठेके’ पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले कई अन्य मामले भी प्रकाश में आने की उम्मीद है।
Now teachers name and photo will be printed in the school -DG Education
Pauri district- headmaster kept a local girl on contract to teach students
आदेश
आज दिनांक 20 सितम्बर 2022 को मेरें द्वारा रा०प्रा०वि० बग्वाडी, थलीसैण का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आया कि रा०प्रा०वि० बग्वाडी, थलीसैण की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती शीतल रावत द्वारा अपने स्थान पर किसी ग्रामीण लड़की को छात्र – छात्राओं के अध्यापन हेतु रखा गया । जिसका नाम कुमारी मधु रावत है, जिसे रूपये 2500.00 (रूपये दो हजार पांच सौ मात्र) मासिक पारिश्रमिक का भुगतान श्रीमती शीतल द्वारा प्रदान किया जाता है। उक्त प्रकरण अत्यन्त गम्भीर है।
अतः उक्त के क्रम में उप शिक्षा अधिकारी, थलीसैण को निर्देशित किया जाता है कि उक्त प्रकरण की विस्तृत जांच कर इस सम्बन्ध में प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती शीतल रावत का स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को अपनी आख्या सहित उपलब्ध करायेंगें । सन्तोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने अथवा उप शिक्षा अधिकारी थलीसैण द्वारा स्पष्टीकरण से सन्तुष्ट होने का प्रमाण पत्र प्राप्त होने तक रा०प्रा०वि० बग्वाडी, थलीसैण की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती शीतल रावत के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगायी जाती है।
(डा० आनन्द भारद्वाज)
मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245