विस भर्ती घोटाला- स्पीकर आज करेंगी जांच समिति की रिपोर्ट का खुलासा

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूडी भूषण आज विधानसभा भर्ती प्रकरण से संबंधित जांच रिपोर्ट के बारे में कक्ष संख्या 107, प्रकाश पंत भवन, विधान सभा देहरादून में 12:00 बजे प्रेस को संबोधित करेंगी

अविकल उत्तराखंड

देहरादून । विधानसभा भर्ती घोटाले की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद स्पीकर ऋतु खंडूड़ी आज दोपहर 2 बजे मीडिया से बातचीत कर समिति की सिफारिशों के खुलासा करेंगी। उन्होंने ट्वीट कर भी यह जानकारी साझा की।

विधानसभा भर्ती प्रकरण के संबंध में जांच रिपोर्ट कोटिया जांच समिति द्वारा गुरुवार को देर रात्रि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को सौंप दी गई थी।


विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि वह दो दिन के अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के भ्रमण कार्यक्रम पर थी गुरुवार देर रात्रि देहरादून उनके शासकीय आवास पर पहुंचने पर जांच समिति द्वारा उन्हें रिपोर्ट सौंप दी गई है।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जांच रिपोर्ट सौंपते हुए जांच समिति के अध्यक्ष डीके कोटिया , एसएस रावत एवं अवनेंद्र सिंह नयाल मौजूद रहे| विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में आज 12 बजे विधानसभा भवन में प्रेस को संबोधित करेंगी।

गौरतलब है कि भर्ती घोटाले की जांच के लिए तीन सितम्बर को कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी ने 1 महीने के अंदर जॉच रिपोर्ट सौंपनी थी। लेकिन तय समय से पूर्व ही जांच कमेटी ने रिपोर्ट स्पीकर को सौंप दी।

Pls clik

Politics- सीएम धामी के दिल्ली से लौटते ही राजनीतिक हलचल हुई तेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *