…तो पुलिस रिमांड में खुलेगा वीआईपी गेस्ट का नाम !

अभियुक्त पुलकित आर्य व अन्य 6 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में, कोटद्वार के वकीलों ने अभियुक्तों का केस नहीं लड़ने का फैसला किया

सीएम, स्पीकर व प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली में मौजूद, नयी टीम की सुगबुगाहट.

हाकम के रिसॉर्ट पर कब चलेगा बुलडोजर, सिपाही भी कर दिए निलम्बित

उत्तराखंड डायरी-अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड में विशेष हलचल लगातार बनी हुई है। अंकित भंडारी के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने का शोर है तो राजनीतिक-सामाजिक संगठनों ने भी पूरी ताकत के साथ घाटियों को गुंजा रखा है।

दूसरी ओर, सीएम धामी, स्पीकर ऋतु और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट दिल्ली में बने हुए हैं और साख के सवाल बने अंकिता भण्डारी व भर्ती घोटाले के ‘राजनीतिक तोड़’ को निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं। नयी टीम के गठन की संभावना बनती दिख रही है। Ankita bhandari murder case

अंकिता भंडारी को 10 हजार रुपए आफर कर किस गेस्ट को एक्स्ट्रा सर्विस देने का बनाया जा रहा था दबाव. इस कांड की सबसे अहम कड़ी से अभी तक नहीं उठा पर्दा

फिलवक्त, आने वाले कुछ दिनों तक नेताओं और अधिकारियों की कार का मुंह अंकिता के गांव की तरफ रहेगा। हालांकि, इस हत्याकांड के बाद भाजपा के जनप्रतिनिधि भी जनता के निशाने पर साफ देखे जा रहे हैं। जहां मौका मिल रहा है जनता ने अपने इन नेताओं को खूब खरी खोटी सुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। सोशल मीडिया और तो इनकी खूब मजम्मत हो रही है।

एक आरएसएस के पदाधिकारी की फेसबुक टिप्पणी से माहौल पहले से अधिक उद्वेलित हो गया है। संघ को लेकर चारों तरफ से हमले हो रहे हैं।

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एसआईटी की जारी जांच के बीच कई सवालों का जवाब अभी तलाशा जाना बाकी है। अभियुक्त के वंन्तरा रिसॉर्ट पर रातों रात चले बुलडोजर एक्शन में अंकिता के कमरे में हुई तोड़ फोड़ से सियासी पारा चरम पर है। इस बुलडोजर एक्शन में स्थानीय भाजपा विधायक रेणु बिष्ट की ‘अति सक्रियता’ पर भी जनता के हमले  लगातार तीखे होते जा रहे हैं।

22/23 सितम्बर को गिरफ्तार भाजपा नेता विनोद आर्य के पुत्र पुलकित आर्य व अन्य दो अभियुक्तों का अभी तक रिमांड पर नहीं लिए जाने से भी कई तथ्य सामने नहीं आ पाए हैं।

सबसे बड़ा सवाल यही उभर कर सामने आया है कि आखिर वो कौन वीआईपी गेस्ट था जिसको एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए पुलकित आर्य ने अंकिता पर दबाव बनाया। और अंकिता को दस हजार रुपए अतिरिक्त भुगतान की बात की गई। इसी मुद्दे पर पुलकित व अंकिता के मध्य कमरे में हुई तकरार हुई। और फिर 18 सितम्बर की रात अंकिता का मर्डर हो गया।

अंकिता की मौत को दस दिन हो गए। एक दोषी पटवारी निलम्बित कर दिया गया। लेकिन अभियुक्तों से पुलिस उस वीवीआईपी का सुराग नहीं लगा सकी। जिसको खास सुविधा देने पर वंन्तरा रिसॉर्ट में बवाल हुआ। पुलिस रिमांड पर लिए जाने के बाद ही वीवीआईपी समेत अंकिता की चैट, ऑडियो क्लिप से जुड़ी बातों की सच्चाई सामने आ सकेगी। फिलहाल, 6 अक्टूबर तक अभियुक्त न्यायिक हिरासत में हैं।

अंकिता हत्याकांड के बाद यह राज भी खुला कि वंन्तरा रिसॉर्ट में लड़कियों व वीआईपी का आना जाना लगा रहता था। कुछ मौजूदा और पूर्व कर्मियों ने भी ऑन द रिकॉर्ड स्वीकार किया है कि खास मेहमान के अलावा लड़कियों की आमद को रिसॉर्ट के रजिस्टर में दर्ज नहीं किया जाता था।

पुलिस रिमांड में ही अभियुक्त पुलकित आर्य व साथी खोलेंगे वीआईपी गेस्ट का नाम.

एसआईटी जांच सही दिशा में चली तो रिसॉर्ट में आने जाने वाले अय्याश मेहमानों का राज भी खुल जायेगा। रिसॉर्ट में हो रही अय्याशी में कौन कौन नेता , अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे,इस रहस्य के पर्दाफाश की खबरों का भी जनता को खास तौर से इंतजार है।

दिल दहला देने वाली घटना के दस दिन बाद भी 18-19 सितम्बर को वंन्तरा रिसॉर्ट में आने वाले खास गेस्ट को लेकर उत्तराखंड में गली कूचे में चर्चाओं का बाजार गर्म है। उस वीआईपी गेस्ट का नाम दबाने व छुपाने के प्रयासों को लेकर भी नयी कहानियां जन्म लेने लगी हैं।

एसआईटी जॉच में पुलिस रिमांड मिलते ही जेल में बंद पुलकित आर्य व उसके साथी उस हाई प्रोफाइल नाम से पर्दा उठा देंगे ?  यह भी रहस्य बना हुआ है ? फिलहाल गिरफ्तारी के पांच-छह दिन गुजर जाने के बाद अभियुक्तों की पुलिस रिमांड का जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है…क्यों भुला चैतू

हाकम के रिसॉर्ट पर कब चलेगा बुलडोजर, सिपाही भी कर दिए निलम्बित

इधर, विधानसभा भर्ती व अंकिता हत्याकांड के उभरने से पार्श्व में चले गए भर्ती घपले के ‘कप्तान’ हाकम सिंह फिर से चर्चाओं में है। जेल में बंद हाकम सिंह के सांकरी स्थित रिसॉर्ट पर बुलडोजर चलाने  का एसपी उत्तरकाशी यदुवंशी ने पूरा खाका तैयार कर लिया था। लेकिन एसपी का आदेश मीडिया में  ‘लीक’ होने पर सरकारी जमीन के एक हिस्से को अतिक्रमण कर बने आलीशान रिसॉर्ट पर जेसीबी नहीं चल पाई। Hakam singh’s resort

अलबत्ता , दो सिपाहियों को खबर मीडिया में लीक करने पर निलम्बित कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों का यह त्वरित फैसला भी चर्चा में बना हुआ है। इस पत्र के ‘लीक’  होने पर दून से लेकर उत्तरकाशी तक हड़कंप मचा रहा।

राजस्व ,वन विभाग व पुलिस की जांच में साफ साफ कहा गया था कि सांकरी स्थित हाकम सिंह का रिसॉर्ट  अवैध है। फिर भी स्थानीय स्तर पर पुलिस-प्रशासन जेसीबी की व्यवस्था नहीं कर पाया। uksssc paper leak mastermind…

वंन्तरा रिसॉर्ट में तो बिना नोटिस के ही विधायक रेणु बिष्ट ने जेसीबी चलवा दी। लेकिन भाजपा का जिला पँचायत सदस्य हाकम सिंह के परिजनों को हाईकोर्ट जाने का भी मौका ‘मिल’ गया। मंगलवार को  हाईकोर्ट ने परिजनों को कोई रियायत नहीं दी। बल्कि कोर्ट ने कहा दिया कि बुधवार को एसडीएम पुरोला के पास जमीन के कागजात जमा करिये।


बुधवार को सांय 4 बजे एसडीएम पुरोला हाकम सिंह के वीवीआईपी का खास पसंदीदा सांकरी रिसॉर्ट के कागजात की जांच करेंगे.. जमीन के दस्तावेज गलत पाये जाने पर हाकम के रिसॉर्ट की हालत भी पुलकित आर्य के वंन्तरा रिसॉर्ट की तरह कर दी जाएगी…ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए भुला चैतू…

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *