हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा के 14, बसपा 6 व कांग्रेस 5 सीटों पर चुनाव जीते। जबकि 17 जिला पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते। आप पार्टी व राष्ट्रीय लोकजन पार्टी का एक एक उम्मीदवार चुनाव जीते। शुक्रवार को चुनाव परिणाम के बाद बसपा के एक व 6 निर्दलीय ने भाजपा का दामन थाम लिया।
शराब कांड की आरोपी व प्रधानी का चुनाव जीती बबली गिरफ्तार
जिला पंचायत की 44 सीट, ब्लाक में 6 , क्षेत्र पंचायत 218 व ग्राम सभा की 316 सीट पर 26 सितम्बर को वोट डाले गए थे.
छह जिला पंचायत सदस्य (1 बसपा व 5 निर्दलीय) भाजपा में हुए शामिल.देखें जिला पंचायत सद्स्यों की सूची
अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार/देहरादून। अंकिता हत्याकांड व भर्ती घोटाले में कई मोर्चों पर जूझ रही धामी सरकार के लिए हरिद्वार से गंगा की लहरें ठंडी और सुकून भरी सौगात लेकर आई है। हरिद्वार जिला पंचायत में पहली बार भाजपा का बहुमत बनता दिख रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए इस जीत के विशेष मायने देखे जा रहे हैं।
हरिद्वार की राजनीति में पहली बार भाजपा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इतिहास बनाने जा रही है। कई ज्वलंत मुद्दों पर आक्रामक चल रही कांग्रेस हरिद्वार पंचायत चुनाव के बेहद खराब रुझान व नतीजों को लेकर बैकफुट पर है।
इससे पूर्व तक भाजपा जिला पंचायत की चार से अधिक सीट नहीं जीत पायी थी। लेकिन इस बार 14 सीट जीत चुकी है। शुक्रवार की शाम तक परिणाम घोषित किये गए।
इस बीच, शुक्रवार की रात तक आधा दर्जन नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य भाजपा में शामिल हो गए। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने इन जिला पंचायत सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इनमें बसपा व निर्दलीय जीते जिला पंचायत सदस्य शामिल हैं।

हरिद्वार जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 26 सितम्बर को मतदान हुआ था। 28 सितम्बर से शुरू हुई मतों की गणना शुक्रवार रात तक जारी थी।
पंचायत चुनाव में पहली बार दमदार प्रदर्शन कर रही भाजपा ने जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम सभाओं की कई सीटों पर जीत हासिल कर ली है। गुरुवार की रात तक आये परिणाम में भाजपा पहले नंबर पर, बसपा दूसरे तो कांग्रेस कहीं तीसरे या फिर निर्दलीय उम्मीदवारों के बाद चौथे नंबर पर है।
हरिद्वार पंचायत चुनाव में बीते सालों में पहली बार उम्दा प्रदर्शन करने वाली भाजपा के सीएम पुष्कर सिंह धामी के नंबर तो बढ़े ही साथ ही हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल खेमे में भी खुशी की लहर देखी जा रही है। स्वामी यतीश्वरानन्दव पूर्व विधायक कुंवर 0रनवे चैंपियन ने भी इस जीत को ऐतिहासिक करार दिया।
चुनाव से पहले रविन्द्र पनियाला, पूर्व सांसद राजेन्द्र बॉडी, हरपाल साथी समेत कांग्रेस व बसपा के नेताओं को भाजपा में शामिल कर कर सीएम धामी व निशंक ने विपक्ष को कड़ी चुनौती पेश कर दी थी।

भाजपा में शामिल हुए विजयी छह जिला पंचायत सदस्य
नवनिर्वाचित ज़िला पंचायत सदस्य टिकोला अंशुल चौधरी ने बसपा छोड़ कर , टांडा बड़ेरा से निर्दलीय ज़िला पंचायत सदस्य नावेद आलम ने भाजपा की सदस्यता ली । निर्दलीय मुंडलाना सीट की सदस्य श्रीमती सविता सैनी पत्नी पवन सैनी , वीर सिंह, अलावलपुर, भूरा, श्रीचंडी सिरचंडी, मुस्तकीम चिउली भी आज भाजपा में शामिल हो गए।
इसके अलावा बसपा के प्रदेश सचिव अशोक चौधरी सहित अन्य कई लोगो ने भाजपा की सदस्यता ली।

हरिद्वार जिला पंचायत परिणाम
हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा ने सबसे ज्यादा 14, बसपा 6 व कांग्रेस 5 सीटों पर चुनाव जीते। जबकि 17 जिला पंचायत सीट पर 17ने चुनाव जीता। बसपा के एक व 6 निर्दलीय ने भाजपा का दामन थाम लिया।
आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय लोकजन पार्टी ने पहली बार एक-एक सीट पर जीत हासिल की
हरिद्वार जिले में 26 सितंबर को छह ब्लाकों में वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य की 4305 सीटों के लिए मतदान हुआ था। 8751 उम्मीदवार मैदान में थे। लगभग 85.20 फीसदी मतदान हुआ।
ग्राम प्रधान के 318, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 218 और जिला पंचायत सदस्य की 44 सीटों पर विजयी उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र दिए गए।
विजयी जिला पंचायत सदस्यों की सूची
कांग्रेस के विजयी उम्मीदवार
गढ-नदीम अली-कांग्रेस
हजाराग्रंट-शहजादी-कांग्रेस
सिरचंदी-फरकीशा आजमी-कांग्रेस
बढेड़ी राजपूतान-शीबा-कांग्रेस
निरंजनपुर-संजय सैनी-कांग्रेस
भाजपा के विजयी उम्मीदवार
औरंगाबाद- विमलेश चौहान-भाजपा
सलेमपुर महदूद 2-मीनाक्षी चौहान-भाजपा
भगतनपुर आबिदपुर 1-सविता देवी-भाजपा
बाणगंगा-परविंदर कौर-भाजपा
बहादरपुर जटट-सोहनवीर पाल-भाजपा
जमालपुर कलां-अमित चौहान-भाजपा
गैंडीखाता-ब्रजमोहन पोखरियाल-भाजपा
सिकरोढा-मंजू सैनी-भाजपा
मानकपुर आदमपुर-राजेद्र सिंह उर्फ किरण-भाजपा
किशनपुर जमालपुर-संजय कुमारी-भाजपा
कोटवाल आलमपुर-जितेंद्र कुमार-भाजपा
भिक्कमपुर जीतपुर-अंकित-भाजपा
खंड़जा कुतुबपुर-आशु-भाजपा
ढाढेकी ढाणा-अंकुश-भाजपा
विजयी बसपा उम्मीदवार
आदर्श टिहरी नगर-मोनिका चौहान-बसपा
बालेकी युसूफपुर-सरोज राकेश-बसपा
जौरासी जबरदस्तपुर-अमरीन-बसपा
टिकौला कलां-अंशुल चौधरी-बसपा
लिब्बरहेड़ी-कविता-बसपा
प्रहलादपुर-चौधरी राजेंद्र सिंह-बसपा
विजयी निर्दलीय प्रत्याशी
पदार्था-दर्शना-निर्दलीय
अलावलपुर-बीर सिंह-निर्दलीय
चौल्ली शहबुद्दीनपुर-मुस्तकीम-निर्दलीय
दरियापुर दयालपुर-फरहीन-निर्दलीय
सफरपुर-अरसील अजीम-निर्दलीय
नगला कुबडा-अनीता-निर्दलीय
मेहवड़ खुर्द-सपना- निर्दलीय
भंगेड़ी महावतपुर-खुर्शीदा-निर्दलीय
भगवानपुर चंदनपुर-कमलेश-निर्दलीय
टांडा भनेड़ा-नावेद आलम-निर्दलीय
नारसन कलां-अरविंद राठी-निर्दलीय
मुंडलाना-सविता-निर्दलीय
ऐथल बुजुर्ग-रेणुबाला-निर्दलीय
हबीबपुर कुरड़ी-रीतू रानी-निर्दलीय
भारापुर-राकीब-निर्दलीय
सलेमपुर महदूद-1-पिंकी जाटव-निर्दली
बोड़ाहैडी-सरिता-निर्दलीय
चंद्रपुरी बांगर-सविता-राष्ट्रीय लोकजन पार्टी
मजाहिदपुर सतीवाला-अंजू देवी-आप पार्टी

