उत्तराखंड के द्रौपदी का डांडा पर्वत में एवलांच से कई पर्वतारोहियों की मौत, कई फंसे

कुल 11 राज्यों के 28 पर्वतारोही अब तक लापता

द्रौपदी का डांडा एवलांच में लापता पर्वतारोही

उत्तराखंडः शुभम सांग्री, नरेंद्र सिंह, ‘सिद्धार्थ खंडूड़ी, सतीश रावत, राहुल पंवार, विनय पंवार, कपिल पंवार, • अजय बिष्ट और संतोष कुकरेती ।

अन्य राज्यों के लापता पर्वतारोही

यूपी के लांस नायक शुभम सिंह और अमित कुमार सिंह,हिमाचल के लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक वशिष्ठ, शिवम और अंशुल कैंथाला, पश्चिम बंगाल के सौरभ विश्वास, अमित कुमार शॉ एवं संदीप सरकार, हरियाणा के रजत सिंघल, नितीश, कर्नाटक के विक्रम एम और रक्षित, असम निवासी दीपशिखा’ हजारिका, दिल्ली के आंतू धर, तेलंगाना के वामशीदार रेड्डी, तमिलनाडु के विक्रम रमन, गुजरात के गोहिल अर्जुन। टिकलू, रवि कुमार लापता

आठ शव बरामद

गभग 40 से अधिक पर्वतारोही फंसे, सीएम धामी ने केंद्र से मदद मांगी, रक्षा मंत्री ने पर्वतारोहियों की मौत र जताया दुख

अविकल उत्तराखंड

अपडेट-

उत्तरकाशी। “द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी में हिमस्खलन होने के कारण नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी के लगभग 40 ट्रेनीज फंस गए है । मंगलवार देर शाम तक आठ पर्वतारोहियों के शव रिकवर कर लिए गए थे। मृतकों की संख्या और भी बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है। आठ पर्वतारोहियों को रेस्क्यू कर लिया गया है। सीएम धामी ने केंद्र से सेना की मदद मांगी है। खबर लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी है। डीएम अभिषेक रोहिला ने बताया कि बचाव कार्य में सभी एजेंसियों की मदद ली जा रही है।

NIM से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर आए एवलांच में 34 ट्रेनीज व 7 पर्वतारोही फंस गए थे। अभी तक चार शव बरामद किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार नेहरु पर्वतारोहण संस्थान (निम) का डोकरानी बामक ग्लेशियर में बीते 22 सितंबर से बेसिक और एडवांस कोर्स की ट्रेनिंग चल रही थी. जिसमे बेसिक प्रशिक्षण में 97 प्रशिक्षार्थी, 24 प्रशिक्षक व निम के एक अधिकारी समेत कुल 122 लोग शामिल थे. एडवांस कोर्स में 44 प्रशिक्षणार्थी व 9 प्रशिक्षक समेत कुल 53 लोग शमिल थे।

सीएम धामी ने ट्वीट कर बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वार्ता कर रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के लिए सेना की मदद लेने हेतु अनुरोध किया है, जिसको लेकर उन्होंने हमें केंद्र सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता देने के लिए आश्वस्त किया है।

प्रशिक्षार्थियों को जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकालने के लिए NIM की टीम के साथ जिला प्रशासन, NDRF, SDRF, सेना और ITBP के जवानों द्वारा तेजी से राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है।”

सीएम धामी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी में हिमस्खलन की चपेट में आए कई प्रशिक्षार्थियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।”

उधर, आपदा प्रबंधन विभाग से मिली सूचना के मुताबिक नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी के माउनटेन ट्रेनिंग / समिट के दौरान आज द्रोपदी के डाण्डा 02 (ऊँचाई 5006 मीटर) के पास एवलांस आने के कारण लगभग 29 पर्वतारोहण प्रशिक्षणार्थी/ प्रशिक्षक एवलांस / क्रैवास में फंस गये। जिनमे 08 लोगों को दल के अन्य सदस्यों द्वारा रेस्क्यू किया गया है।

लगभग 21 प्रशिक्षणार्थी / प्रशिक्षक फंसे है जिनके रेस्क्यू की कार्यवाही दल द्वारा गतिमान है। उक्त स्थान पर संचार सुविधा हेतु नेहरू पर्वतरोहण संस्थान, उत्तरकाशी के 02 सैटेलाईट फोन (सेटेलाईट नम्बर- 8991122725, 8991117711) उपलब्ध हैं। श्री विशाल रंजन, रजिस्ट्रार, एनआईएम उत्तरकाशी ( 9568919195, 9412420840) व श्री देवेन्द्र सिंह पटवाल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी, उत्तरकाशी (9456147974) समन्वय हेतु तैनात हैं। हैली रेस्क्यू के संचालन हेतु मातली हैलीपैड पर ए.टी.एफ की व्यवस्था की गयी है, मातली से सहस्त्रधारा हैलीपैड, देहरादून पहुँचाया जायेगा।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *