सीएम धामी ने द्रौपदी डांडा का हवाई सर्वेक्षण किया, घायलों का हाल लिया

पौड़ी बस दुर्घटना में 32 की मौत. देखें सूची

उत्तरकाशी निवासी एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल व नौमी रावत के शव बरामद, दोनों निम में ट्रेनर थीं.चार शव बरामद. इनमें दो की शिनाख्त नहीं. 27 लापता.30 पर्वतारोही सुरक्षित.

हेलीकॉप्टर से ढोकरानी बामक बैस कैम्प से मातली लाये गये लोगों का विवरण. सीएम धामी ने द्रौपदी डांडा का हवाई सर्वेक्षण किया. मृतक के परिजनों व घायलों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.

अविकल उत्तराखंड

सिमड़ी/कोटद्वार/ उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 4 अक्तूबर को उत्तरकाशी और पौङी की घटनाओं में प्रभावितों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। दोनों घटनाओं में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये, गम्भीर घायल को 1-1 लाख रूपये और सामान्य घायल को 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उक्तानुसार सहायता राशि प्रभावितो को तत्काल उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये हैं।

बुधवार को सीएम धामी व निशंक ने दुर्घटनाग्रस्त इलाके का दौरा किया। घायलों का हालचाल लिया और पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी।

खोज-बचाव कार्य दिनांक 04.10.2022 को
(6) दिनांक 04.10.2022 को प्राईवेट हैलीकॉप्टर से एस0डी0आर0एफ0-05 जवान एवं एयरफोर्स से हैली से एन0आई0एम0-03 प्रशिक्षक / प्रधानाचार्य घटना क्षेत्र में पहुँचाये गये है।
(1) एयरफोर्स के 02 चीता हैलीकाप्टर द्वारा उक्त दुर्घटना घटित क्षेत्र का रैकी / सर्वेक्षण कर वापस हर्षिल आर्मी हैलीपैड हर्षिल रूके। 08 लोगों का खोज-बचाव किया गया। (04 मृतकों के शव एडवांस बैस कैम्प में है। (ii)
खोज-बचाव कार्य दिनांक 05.10.2022 को 0 सेना हर्षिल के 60 लोग अतिरिक्त सहायता हेतु संगलाई में कैम्प बना कर रूके है।
(1) आर्मी के हैली द्वारा 03 राउन्ड में हर्षिल से आई०टी०बी०पी०- 12 तथा सेना के 02 कुल 14 जवान एवं अन्य राहत सामग्री घटना क्षेत्र में पहुँचाई गयी तथा दो राउन्ड में 14 लोगों को डोकरानी बेस कैम्प से मातली पहुँचाया गया।
(ii) प्राईवेट हैली से 01 प्रशिक्षक को मातली लाया गया है। इस प्रकार कुल निम्न 15 लोगों को बैस कैम्प से मातली लाया गया। Management
15
नोट- उपरोक्त 15 लोगों में से 05 घायलों का जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी में उपचार हेतु भर्ती है तथा 10 लोग NIM / अपने घर गये चले गये है। दिनांक 5.102022 को पैदल ट्रैक करते हुये मुक्की तक एडवांस कोर्स के शेष सुरक्षित प्रशिक्षणार्थी एवं बेसिक कोर्स के सभी अन्य प्रशिक्षणार्थी/ प्रशिक्षक भुक्की तक पैदल मार्ग से रोड हेड तक पहुँच गये है जो NIM आ रहें है।
7- एयरफोर्स बेस कैम्प सरसावा, उत्तरप्रदेश के 02 हैलीकाप्टर हर्विल आर्मी हैलीपैड तथा एयरफोर्स स्टेशन, बरेली से ALH आमी हेलीकॉप्टर आई०टी०बी०पी० हैलीपैड, मातली में रूका है, जिसके द्वारा सुबह रेस्क्यू कार्य सम्पादित किया जायेगा।
Uberkash
हैलीपैड पर ATT की आस्था की गयी है जहाँ से हैली रेस्क्यू संचालित किया जा रहा है। स्थान पर उप जिलाधिकारी भटवाडी एस0डी०ए० रित कार्यदल आईटीबीपी तैनात है। इसके अतिरिक्त भटवाडी मैदान को भी हेलीकॉप्टर के रेस्क्यू कार्य हेतु तैयार स्थिति में रखा गया है। हर्षल आलीपैड में हेलीकॉप्टर के ATF की कर रेस्क्यू कार्यसंचालित किया जा रहा है।
उक्त स्थान पर संचार सुविधा हेतु नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी के 2 सेटेलाइट फोन एवं एसडीए का 01 सैटेलाइट फोन उपलब्ध है
10 म मुख्यमंत्री जी उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आज दिनांक 05.10.2022 को मातली दुर्घटना / रेस्क्यू कार्य सम्बन्धी कार्यों का निरीक्षण एवं दुर्घटना घटित क्षेत्र का भ्रमण किया गया है।
11 जिलाधिकारी महोदय/पुलिस अधीक्षक, जनपद आपातकालन परिचालन केन्द्र एवं आई०टी०बी०पी० मातली में मौजूद रहते हुये रेस्क्यू कार्य की निगरानी की जा रही है।
12 अपर जिलाधिकारी / आपदा प्रबन्धन अधिकारी/ टीम लीडर एन०डी०आर०एफ० जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र में मौजूद रहकर रेस्क्यू सम्बन्धी कार्यों हेतु आवश्यक व्यवस्था की जा रही है तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती की गयी है।
आपदा प्रबन्धन अधिकारी/


मुख्यमंत्री श पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कोटद्वार बेस अस्पताल में सिमड़ी, पौड़ी में हुई बस दुर्घटनाग्रस्त में घायल हुए लोगों का हालचाल जाना। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ. रामेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कोटद्वार बेस अस्पताल में घायलों के परिवारजनों से मुलाकात कर कहा कि घायलों के ईलाज के लिये सरकार द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती घायलों के बारे में डाक्टरों से पूरी जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने सिमड़ी, पौड़ी बस दुर्घटना में फर्स्ट रेस्पांडर के रूप में घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले आस-पास के ग्रामीण पहुँचे और उन्होंने घायलों को बाहर निकालने में मदद की। मुख्यमंत्री ने डीएम पौड़ी को निर्देशित किया है कि जिन ग्रामीणों ने आपदा की घड़ी में घायलों को और मृतकों को बाहर निकालने में मदद किया है उनकी सूची बनाकर उनको भी प्रोत्साहित करने हेतु प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने द्रोपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी में हिमस्खलन की चपेट में आए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) उत्तरकाशी के प्रशिक्षणार्थियों हेतु चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने आईटीबीपी गेस्ट हाऊस मातली में अधिकारियों की बैठक लेते हुए घटना स्थल की जानकारी ली। मुख्यमंत्री के साथ हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने द्रोपदी का डांडा 2 पर्वत में घटित घटना के प्रत्यक्षदर्शी प्रशिक्षक आकाश सराफ का हालचाल जाना एवं घटना स्थल की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम अभिषेक रुहेला,एसपी अपर्ण यदुवंशी,क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान, सहित एसडीएम चतर सिंह चौहान, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल आदि अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

देखें हादसे से जुड़ी खबरें, फ़ोटो व वीडियो

दर्दनाक -उत्तरकाशी व पौड़ी में बचाव कार्य जारी, देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *