Breaking- भरसार औद्यानिकी एवं वानिकी विवि के कुलपति ने दिया इस्तीफा

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार के कुलपति डॉ अजीत कर्नाटक ने इस्तीफा राज्यपाल ने मंजूर कर लिया। नयी व्यवस्था के तहत प्रो ओंकार सिंह, कुलपति, वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को भरसार विवि का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

गौरतलब है कि प्रो कर्नाटक की नियुक्ति महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति पद पर हो चुकी है।इसीलिए उन्होंने यहां से इस्तीफा दिया।

आदेश

डा० अजीत कुमार कर्नाटक, कुलपति वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार द्वारा पत्र संख्या 176, दिनांक 06-10-2022 के माध्यम से किये गये पदत्याग के • अनुरोध के क्रम में उनका त्यागपत्र दिनांक 12-10-2022 की अपराह्न से एतदद्वारा स्वीकार किया जाता है।

विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं अन्य कार्यों के सुचारू संचालन के दृष्टिगत वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार विश्वविद्यालय में लागू उ०प्र० कृषि एवं प्रौ० विश्वविद्यालय अधिनियम, 1958 ( यथाप्रवृत्त एवं यथा अनुकूलित उत्तराखण्ड राज्य) की धारा-11 (6) एवं विश्वविद्यालय परिनियमावली, 2014 के परिनियम – 4 (तीन) (ख) (a) (सात) में विद्यमान व्यवस्था के अन्तर्गत परिनियम-4(तीन)(ख)(a)(सात) प्रो० ओंकार सिंह, कुलपति, वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, देहरादून द्वारा अपने कार्यदायित्वों के साथ-साथ दिनांक 12-10-2022 से छः माह अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक, जो भी पहले हो, तक के लिए कुलपति, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार के पद के दायित्वों का भी निर्वहन किया जायेगा ।

ह०/ लेज गुरमीत सिंह कुलाधिपति ।

Pls clik

ब्रेकिंग- पूर्व आईपीएस गणेश मर्तोलिया बने ukssc के नये अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *