पौड़ी के बाद अब नैनीताल के युवा हिमाचल में लेंगे पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग


 • जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल की पहल पर जनपद के 14 युवाओं को मिलेगा पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण
 • हिमाचल प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ पैराग्लाइलाडिंग स्थल बीड़ बिलिंग में मिलेगा प्रशिक्षण
 • प्रशिक्षण से बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार

अविकल उत्तराखण्ड

नैनीताल। डीएम नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिले के 14 बेरोजगार युवाओं को पैराग्लाईडिंग में प्रशिक्षित करने के लिए बीड़-बिलिंग, हिमाचल प्रदेश भेजे जाने की पहल की है।

जिलाधिकारी नैनीताल के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश भेजे जा रहे युवाओं को भारत की सर्वश्रेष्ठ पैराग्लाईडिंग स्थल बीड़ बिलिंग हि0प्र0 में पी0-1, पी0-2 तथा पी0-3 स्तर का पैराग्लाईडिंग प्रशिक्षण दिया जायेगा।

इसी माह नवम्वर 2022 में होने वाले इन प्रशिक्षणों का समस्त व्ययभार सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। हिमाचल प्रदेश से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये स्थानीय युवा भविष्य में पैराग्लाइडिंग पायलट के रूप में इसी जनपद में अपना रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।


गौरतलब है कि पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण जनपद नैनीताल में साहसिक पर्यटन की पैराग्लाईडिंग गतिविधियों का संचालन विगत कई वर्षो से भीमताल क्षेत्र में किया जा रहा है । इसमें बहुतायत संख्या में बाहरी प्रदेशों के पायलट भी कार्य कर रहे हैं। स्थानीय बेरोजगारों के पास पर्याप्त आर्थिक संसाधन नहीं होने के कारण वे पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में उचित प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर पा रहे थे।

धीराज गर्ब्याल, डीएम नैनीताल

इससे पूर्व, पौड़ी जिले के डीएम रहते हुए गर्ब्याल ने पौड़ी जिले की युवक व युवतियों को हिमाचल में प्रशिक्षण दिलवाया था। नवम्बर 2020 में पौड़ी जिले के बिलखेत, सतपुली में हुए नयार महोत्सव के तहत पैराग्लाइडिंग को लेकर प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई थी।

uttarakhand, sports, After Pauri, now the youth of Nainital will take training of paragliding in Himachal

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *