कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दिलायी उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन जिला इकाई के पदाधिकारियों को शपथ.
आचार्य गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति पखवाड़े में पत्रकार संगठन NUJ ने हरिद्वार में किया नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन
अविकल उत्तराखण्ड
हरिद्वार। प्रेस क्लब सभागार में आयोजित उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के जनपद इकाई के शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक रवि बहादुर, महामण्डलेश्वर ललितानंद गिरी, यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कण्डारी, प्रदेश महामंत्री हरीश जोशी ने पदाधिकारियों को पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी। इस दौरान पत्रकारिता, शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान कर रहे कई लोगों को सम्मानित भी किया गया। समारोह का शुभारंभ अतिथीयों एवं उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ठाकुर रविन्द्र सिंह, महासचिव दीपक प्रजापति, कोषाध्यक्ष आशीष धीमान सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारों को तथ्यों का मूल्यांकन कर निष्पक्षता से खबरों को प्रकाशित व प्रसारित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकार सरकार व समाज के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करते हैं। सरकार पत्रकारों की समस्याओं के प्रति गंभीर है और समाधान के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने में हरिद्वार के पत्रकारों की अहम भूमिका है। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे पत्रकारों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर हैं।
महामण्डलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी एवं महंत रविपुरी महाराज ने कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं। निर्भीकता से अपने काम को अंजाम दें। सत्ता एवं विपक्ष का आंकलन कर आमजनमास को खबरें पहुंचाने में पत्रकार महत्वपूर्ण निभाते हैं। उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कण्डारी व प्रदेश महामंत्री हरीश जोशी ने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड पत्रकार यूनियन पत्रकार हितों के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक टीम वर्क है। टीम के सम्मिलित प्रयासों से समाज तक खबरें पहुंचती हैं। प्रैस क्लब अध्यक्ष श्रवण झा एवं महामंत्री अश्विनी अरोड़ा ने भी अपने विचार रखे ओर नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, महासचिव दीपक प्रजापति एवं कोषाध्यक्ष आशीष धीमान ने माल्यार्पण एवं शाॅल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सभी अतिथीयों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संगठन पत्रकारों के हितों में मिलजुल कर प्रयास करेगा। पत्रकार सुरक्षा कानून पत्रकारों के हित में लागू किया जाए। इस अवसर पर रतनमणि डोभाल, गुलशन नैय्यर, बृजेंद्र हर्ष, प्रवीण झा, रजनीकांत शुक्ला, ठाकुर शैलेंद्र सिंह, सचिन शर्मा, रामेश्वर गौड़, संदीप शर्मा, नरेश दीवान शैली, प्रमोद कुमार पाल, सागर जोशी, राहुल गिरी, मेहताब आलम, कुणाल दरगन, शिवा अग्रवाल आदि पत्रकारों व डा.सत्यनारायण शर्मा, छात्रा प्राची गिरी, रामानंद इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलाॅजी के निदेशक वैभव शर्मा, एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा को सम्मानित किया गया।
इस दौरान उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष ध्यानी, सुरेश गुलाटी, संजीव नैय्यर, संजय तिरवाल, राजीव पराशर, राम अरोड़ा, विपिन शर्मा, सतीश चंद, अमित शर्मा, मंजू नेगी, अश्वनी चैहान, अशोक गिरि, अशोक अग्रवाल, डा.अर्चना, मिनी पुरी, डा.विशाल गर्ग, सचिव सुशील रावत, प्रचार मंत्री शूरवीर सिंह भंडारी, गढ़वाल प्रभारी संजय किमोठी, संगठन मंत्री विनोद पुंडीर, कार्यकारिणी सदस्य तिलक राज, जिला महामंत्री देहरादून योगेश रतूड़ी, जसपाल राणा, दीप मैठाणी, एग्सटाइन मांडा, काशीपुर से विनोद चैहान, सरदार नृपाल सिंह, अशोक सिंह आदि मौजूद रहे।
आचार्य गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति पखवाड़े में हुआ, नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन
हरिद्वार। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया जनपद हरिद्वार इकाई और नेत्रधाम आई फाउंडेशन, कनखल के तत्वावधान में अमर शहीद, मुर्धन्य पत्रकार, महान स्वतंत्रता सेनानी आचार्य गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति पखवाड़े में
आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने नेत्र परीक्षण कराने का साथ चिकित्सीय परामर्श लिया। नेत्रधाम आई फाउंडेशन के संस्थापक डॉ अभिषेक गोयल ने पत्रकारों एवं उनके परिजनों का नेत्र परीक्षण के साथ भी उचित परामर्श दिया।
एनयूजे, आई जनपद हरिद्वार इकाई की ओर से आचार्य गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंतीके उपलक्ष्य में स्मृति पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस कड़ी में रविवार को राम किशन मिशन रोड, कनखल स्थित नेत्रधाम आई फाउंडेशन में निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह और डॉ अभिषेक गोयल ने संयुक्त रूप से रिबन काट कर किया। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि एनयूजे आई पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था के तौर पर जानी जाती है जों सदैव पत्रकारों के हित में कार्य करती चली आ रही है। ऐसी संस्था में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पर वे स्वयं सौभाग्यशाली मानते हैं और सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त करते है। डॉ अभिषेक गोयल ने कहा कि नेत्रधाम आई फाउंडेशन में हर रविवार को निशुल्क कैंप लगाकर नेत्र रोगियों को परीक्षण एवं परामर्श की सुविधा प्रदान की जाती है। इस कड़ी में बड़े भाई डॉ शिवा अग्रवाल के कहने पर पत्रकारों के लिए शिविर लगाया गया है। भविष्य में वें पत्रकार एवं उनके परिजनों की सेवा के लिए समर्पित रहेंगे।
इस मौके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कन्नोजिया, प्रदेश संरक्षक सुनील दत्त पांडेय, ज़िला अध्यक्ष राहुल वर्मा और महासचिव संदीप रावत ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में
यूनियन के प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास कुमार झा, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, महासचिव निशांत चौधरी, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण झा, महासचिव अश्विनी अरोड़ा, कोषाध्यक्ष सुनील पाल, काशीराम सैनी, विक्रम छाछर, मुदित अग्रवाल, अमित कुमार शर्मा, बालकृष्ण शास्त्री, स्वरूप पुरी, विकास चौहान, महावीर नेगी, राजेश शर्मा, पुलकित शुक्ला, दीपक मौर्य, सुमित यशकल्याण, अश्विनी विश्नोई, राजकुमार पाल, सचिन कुमार, तुषार गुप्ता सहित अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ शिवा अग्रवाल ने किया। शिविर में नेत्रधाम आई फाउंडेशन के स्टाफ पुष्पेन्द्र, करण, पूजा, सुमन, गौरी, सविता ने सहयोग किया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245