12 साल के मासूम अर्णव को शिकार बनाया था गुलदार ने
अविकल उत्तराखण्ड
टिहरी। टिहरी ज़िले में भिलंगना ब्लॉक के बाल गंगा इलाक़े के आदमखोर गुलदार को प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल ने मार गिराया।
उल्लेखनीय है कि 19 नवम्बर को मयकोट गाँव निवासी 12 वर्षीय अर्णव चंद सुपुत्र रणवीर चंद को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था ।
वन विभाग ने इस आदमखोर गुलदार( बाघ) को मारने की अनुमति दी । बीती रात हुकिल ने बंधे जानवर को खाने आये गुलदार को ढेर कर दिया।
शिकारी जॉय हुकिल 45 आदमखोर गुलदारों ( बाघ ) को अपनी गोली से ढेर कर दिया।

