अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। शनिवार को इंडियन मिलिट्री अकादमी में जोश और उमंग से लबरेज जेंटलमैन कैडेट भारतीय सेना में अफसर बम रहे थे .दूसरी ओर, कमांडो ट्रेनिंग के दौरान उत्तराखण्ड के जवान की मौत की खबर से माहौल गमगीन हुआ।
शनिवार को सोशल मीडिया में जानकारी आयी कि चमोली के नारायणबगड़ कंशोला गांव के गढ़वाल राइफल में तैनात सूरज सिंह की प्रशिक्षण के दौरान मौत हो गयी।
गढ़वाल राइफल जवान सूरज सिंह ( 25 वर्ष) पुत्र कर्ण सिंह पंजाब के भटिंडा में तैनात हुआ था। सूरज सिंह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह तीन साल पहले सेना में भर्ती हुआ था ।
शहीद जवान के पिता करण सिंह आसाम राइफल में है जबकि बड़ा भाई भी सेना में है।

