🔸 एसटीएफ ने की दिल्ली के मॉडल टाउन एरिया में छापेमारी, 15000/रु. के इनामी की हुई गिरफ्तारी
🔸 उत्तराखंड के इनामी अपराधियों की धर पकड़ को कई राज्यों में ऑपरेशन चला रही एसटीएफ
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने शातिर अपराधी सुधीर कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार किया। सुधीर कुमार पुत्र दलीप सिंह निवासी पूरनपुर थाना, जसपुर, जनपद उधम सिंह नगर थाना जसपुर से वाँछित चल रहा था।बदमाश की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर ने 15 हजार रु. का इनाम घोषित किया गया था।
इस बीच, एसटीएफ को सूचना मिली कि सुधीर कुमार मॉडल टाउन थाना क्षेत्र दिल्ली में छिप कर रह रहा है । इस सूचना पर कल देर रात्रि में दिल्ली के मॉडल टाउन थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित राजपुरा क्षेत्र में एसटीएफ के निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित एसटीएफ की टीम के द्वारा छापा मारकर इस शातिर इनामी अपराधी की गिरफ्तारी की गयी है। इनामी अपराधी गुड मंडी राजपुरा थाना मॉडल टाउन दिल्ली में एक किराए के मकान में छिपकर रह रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए इनामी अपराधी ने मार्च 2022 में वादी हरिराज सिंह पुत्र भगवंत सिंह निवासी ग्राम पूरनपुर थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर के साथ लाठी-डंडों से मारपीट गंभीर रूप से घायल करने के संबंध में थाना जसपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पकड़े गए इनामी अपराधी के विरुद्ध पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है ।
इसअभियान के तहत उत्तराखंड एसटीएफ अब तक 1 महीने में ही 11 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी कर चुकी है । हमारी कई टीमें इनामी अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है। आगे और भी ज्यादा संख्या में गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
एसटीएफ की इस कार्रवाई में आरक्षी रियाज अख्तर व संजय कुमार की विशेष भूमिका रही।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- सुधीर कुमार पुत्र दलीप सिंह निवासी पूरनपुर थाना जसपुर जनपद उधम सिंह नगर।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0-63/22 धारा 323/504/506 भा0द0वि0, चालानी थाना जसपुर, जनपद उधम सिंह नगर।
गिरफ्तार करने वाली टीमें
एसटीएफ टीम–
- उप विपिन चंद्र जोशी
- उप निरीक्षक के0 जी0 मठपाल
- हे0का0 रियाज अख्तर
- हे0का0 मनमोहन सिंह
- हेड0का0 संजय कुमार
- सर्विलांस एक्सपर्ट किशन शर्मा
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245