अपने दोनों स्पीकर को भी घेर गए प्रीतम सिंह
आधे अधूरे निर्णय पर वाहवाही लूटने से अच्छा विधानसभा अध्यक्ष सभी पर कार्यवाही करें- प्रीतम सिंह
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा शनिवार को अनिश्चितकालीन अनशन को देंगे समर्थन
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून । विधानसभा के बर्खास्त कर्मियों के आन्दोलन को समर्थन देने के लिए प्रदेश कांग्रेस के नेताओं में होड़ मच गई है। कुछ दिन पहले पूर्व सीएम हरीश रावत व पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने धरना स्थल पर पहुंच कर प्रदर्शनकारी पूर्व विस कर्मियों का हौसला बढ़ाया।
अनिश्चितकालीन प्रदर्शन कर 19 वें दिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह धरनास्थल पर पहुंचे। और धरने का समर्थन करते हुए कांग्रेस कार्यकाल में स्पीकर रहे यशपाल आर्य और गोविन्द सिंह कुंजवाल को भी इशारों ही इशारों में घेर लिया।
कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा में भर्ती मामले में अनियमितताएं राज्य गठन के समय से ही हुई है इसलिए कार्यवाही भी समान रूप से होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोटिया कमेटी की रिपोर्ट में साफ लिखा है कि भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताएं राज्य गठन से हुई है तो विधानसभा अध्यक्ष द्वारा कार्यवाही केवल 2016 के बाद ही क्यों की गई? उन्होंने कहा कि अनियमित प्रक्रिया से विधानसभा में भर्ती हुए कर्मचारी यदि स्थाई हो भी चुके हैं तो भी वे सब अनियमित ही कहे जाएंगे, उन्हें स्थाई होने के आधार पर विधानसभा अध्यक्ष संरक्षण नहीं दे सकती हैं।
प्रीतम सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष से पूछा है कि नियुक्ति प्रक्रिया में कर्मचारियों का क्या कसूर है, जिन्होंने नौकरी दी उनके बारे में अब तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई? उन्होंने कहा कि मनमर्जी से काम नहीं हो सकता है सभी को एक तराजू में ही तोला जाना चाहिए।
विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि बर्खास्त कार्मिकों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट से निर्णय आने पर सरकार एवं विधानसभा अध्यक्ष दोनों के द्वारा अपनी अपनी पीठ थपथपाई गई । लेकिन आधे अधूरे निर्णय पर वाहवाही लूटना ठीक नहीं।
उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए समान रूप से सामान कार्यवाही करने का काम कर आधे अधूरे निर्णय को पूरा करें। जिन्होंने अवैधानिक काम किया है उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान कार्मिकों ने प्रीतम सिंह से अनुरोध किया कि वे विधानसभा अध्यक्ष से वार्ता कर बर्खास्त कार्मिकों के एक शिष्टमंडल से मुलाकात करने को कहें।
शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण मेहरा भी धरना स्थल पर पहुंचेंगे। मेहरा भाजपा कार्यकाल के अलावा पूर्व सीएम हरीश के करीबी पूर्व स्पीकर गोविन्द सिंह कुंजवाल व यशपाल आर्य के कार्यकाल में हुई नियुक्तियों पर भी शुरू से ही सवाल उठाते रहे हैं।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245