बढ़ी ठंड तो विद्यालय 14 तक हुए बन्द

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून । प्रदेश में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन ने सभी सरकारी, गैरसरकारी, प्राइवेट व सहायता प्राप्त विद्यालय में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। शासन में सचिव रविनाथ रमन ने सोमवार को इस आशय के आदेश जारी किए।

विषय- उत्तराखण्ड राज्य के शासकीय / अशासकीय निजी एवं सहायता प्राप्त समस्त विद्यालयों को दिनांक 14.01.2023 तक बन्द रखे जाने के संबंध में । महोदय,

उपरोक्त विषयक कृपया अवगत कराना है कि वर्तमान में प्रदेशभर में बढ़ते शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए छात्रों के हित में उत्तराखण्ड राज्य के शासकीय/अशासकीय, निजी एवं सहायता प्राप्त समस्त विद्यालयों को दिनांक 14.01.2023 तक बन्द रखे जाने का निर्णय लिया गया है।

इस संबंध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जायें ।

Laman

(रविनाथ रामन) सचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *