103 राष्ट्र सेविकाओं ने लिया प्रशिक्षण वर्ग में हिस्सा
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। तेजस्वी भारत राष्ट्र के पुनर्निर्माण का ध्येय लेकर राष्ट्र सेविका समिति उत्तराखंड प्रान्त का 14 दिवसीय प्रवेश वर्ग गोवर्धन सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर धर्मपुर में आज संम्पन हुआ। 14 दिवसीय वर्ग में उत्तराखंड के अलग अलग जिलों से आयी हुई 103 सेविकाओं ने शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक व आध्यात्मिक विकास की शिक्षा ली, जिसमें यष्टी, नियुद्ध, दंड आदि रहा, वर्ग की एक्टिविटी के साथ साथ पद संचलन, सह भोज आदि शामिल था।
समापन समारोह कार्यक्रम क्षेत्र कार्यवाहिका नीमा अग्रवाल के मार्गदर्शन में हुआ। इसकी अध्यक्षता डॉ. गीता खन्ना ,अध्यक्ष बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने की। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्ति भी शामिल रहे।
वर्ग में कृष्णा भट्ट वर्ग अधिकारी, शारदा त्रिपाठी वर्ग कार्यवाहीका, भावना त्यागी प्रांत कार्यवाहीका, संगीता चड्ढा प्रांत शारीरिक प्रमुख, प्राची पटेल अखिल भारतीय सह घोष प्रमुख, पंकजा अत्रे अखिल भारतीय घोष प्रमुख, मुख्य शिक्षिका भक्ति गाला, सरिता जुयाल महानगर शारीरिक प्रमुख शामिल रहीं।
एवं व्यवस्था में सहयोग करने आयीं बहनें, पूजा चौधरी(तरुनी प्रमुख ),सरिता सिंह(हरिद्वार नगर कार्यवाहीका), ऋतू सैनी(नगर बौद्धिक प्रमुख), शकुंतला ईस्टवाल,ममता रावत, आकांक्षा, अनीता कार्की, रजनी, अनीता, व लक्ष्मी बिष्ट आदि रहीं!
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245