लेखपाल/पटवारी पेपर लीक मामले में दो और अभियुक्त गिरफ्तार

मुख्य आरोपियों के “मौसेरे भाई एवम छात्र ” की गिरफ्तारी के साथ ही संख्या पहुंची 15

रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी का मिला था जिम्मा

अविकल उत्तराखण्ड

हरिद्वार। लेखपाल/पटवारी पेपर लीक मामले में एसआईटी ने अभियुक्त देवी सिंह एवम धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में SIT अभी तक 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

अभियुक्त देवी सिंह मुख्य अभियुक्त संजीव दुबे का “मौसेरा भाई* है व अभियुक्त धर्मेंद्र मुख्य अभियुक्त राजपाल का छात्र रहा है। मोटी रकम के लालच में बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा का पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी करने के लिए 25=25 हजार रुपए एडवांस लिए गए थे, जो इनके द्वारा खर्च करना बताया गया।

रिजार्ट में आए अभियर्थियों को चिन्हित कर उनसे आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे है।

गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. देवी सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम टिपारा थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 30 वर्ष । (मुख्य अभियुक्त संजीव दुबे का मौसेरा भाई)
  2. धर्मेंद्र कुमार पुत्र अमरपाल निवासी ग्राम लालवाला मजवता थाना बुग्गावाला हरिद्वार उम्र 27 वर्ष । (मुख्य अभियुक्त राजपाल का स्टूडेंट)

पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तगण

1- संजीव चतुर्वेदी (अनुभाग अधिकारी)
2- रितू पत्नी संजीव चतुर्वेदी
3- मनीष कुमार
4- प्रमोद कुमार
5- राजपाल
6- संजीव कुमार उर्फ संजीव दुबे
7- रामकुमार
8- सोनू उर्फ खडकू

  1. दीपक एवं
  2. सौरभ
  3. अंकुश
  4. अभयराम
  5. सुरेश उर्फ मनत्तू
  6. देवी सिंह (नई गिरफ्तारी )
  7. धर्मेंद्र कुमार (नई गिरफ्तारी )

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *