एबीवीपी के कार्यक्रम में स्टूडेंट्स भेजने के सरकारी आदेश से राजनीति गरमाई

भीड़ बढ़ाने के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रही है भाजपा – कांग्रेस

नवनियुक्त मुख्य शिक्षाधिकारी ने पूर्ववर्ती अधिकारी का आदेश किया निरस्त, डीएम को भी कार्रवाई से अवगत कराया, देखें सभी सरकारी लेटर

अविकल उत्तराखंड

अल्मोड़ा/देहरादून। बीते दिनों 16 फरवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अल्मोड़ा जिले इकाई के सम्मेलन में कक्षा 9 व 11 के छात्र-छात्राओं की भागीदारी करवाने का मामला तूल पकड़ गया है। कांग्रेस ने शिक्षाधिकारी की ओर से स्टूडेंट्स को राजनीतिक कार्यक्रम में भेजे जाने के बाबत लिखे पत्र का कड़ा विरोध किया है। दूसरी ओर, नव नियुक्त मुख्य शिक्षाधिकारी हेमलता भट्ट ने 13 फरवरी के आदेश को निरस्त कर दिया था।

अल्मोड़ा के मुख्य शिक्षाधिकारी सत्य नारायण का 13 फरवरी को लिखा पत्र वॉयरल हो रहा है। यह पत्र अल्मोड़ा के सात इंटर कालेज के प्रधानाचार्य को भेजा गया था। पत्र में साफ लिखा है कि एबीवीपी के 16 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम में कक्षा 9 व 11 के स्टूडेंट्स को दो शिक्षकों के साथ भेजें।

नयी मुख्य शिक्षाधिकारी ने निरस्त किया था पुराना आदेश

हालांकि, अल्मोड़ा की नव नियुक्त मुख्य शिक्षाधिकारी हेमलता भट्ट ने 17 फरवरी को किये आदेश में 13 फरवरी के आदेश को निरस्त कर दिया था। जबकि कार्यक्रम की डेट 16 फरवरी थी। भट्ट ने ऐसे कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं को बुलाने पर भी रोक लगा दी। साथ ही डीएम को भी वस्तुस्थिति से अवगत कराया और कहा कि यह आदेश उनके कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व जारी किया गया था। (नीचे देखें आदेश)

विषय कक्षा 09 एवं कक्षा 11 के छात्र / छात्राओं को प्रतिभाग करवाने के सम्बन्ध में। महोदय,
उपर्युक्त विषयक श्री दीपक उप्रेती पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अल्मोडा द्वारा दिये गये पत्र के कम में अवगत कराया गया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोडा ईकाई का जिला सम्मेलन दिनांक 16.02.2023 को नन्दादेवी प्रागंण में होना है, जिस हेतु कक्षा 09 एवं कक्षा 11 के छात्र / छात्राओं को प्रतिभाग करवाने हेतु अनुरोध किया गया है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने विद्यालय से कक्षा 09 एवं कक्षा 11 के छात्र / छात्राओं के साथ दो शिक्षको को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोडा ईकाई का जिला सम्मेलन में दिनांक 16.02.2023 को नन्दादेवी प्रांगण में प्रतिभाग करवाना सुनिश्चित करें।
भवदीय
(सत्य नारायण) मुख्य शिक्षा अधिकारी
जनपद अल्मोडा ।

भीड़ बढ़ाने के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रही है भाजपा – गरिमा मेहरा दसौनी

उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने पर उतारू हो गई है ।


दसौनी ने कहा कि भाजपा को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में बच्चों के इस्तेमाल का अनर्गल आरोप लगाती है और वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में अल्मोड़ा जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी सरकारी पत्र जारी करते हुए सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को आदेश देते हुए देखे जा रहे हैं ।

दसोनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का स्तर दिन पर दिन गिरता चला जा रहा है अपने कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए और भीड़ बढ़ाने के लिए अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का इस्तेमाल कर रही है। दसोनी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा के इस कृत्य की भर्त्सना करते हुए कहा की भाजयुमो के कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी की रूचि बता रही है कि आज पूरा सरकारी अमला किस तरह से भारतीय जनता पार्टी के हाथों की कठपुतली बन चुका है।

नव नियुक्त मुख्य शिक्षाधिकारी के नये आदेश व डीएम अल्मोड़ा को लिखा पत्र

विषय छात्र / छात्राओ को विद्यालयों से बाहर कार्यक्रमों में सम्मिलित न करवाने के
सम्बन्ध में ।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक यह संज्ञान में आया है कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र / छात्राओ को विद्यालयों से बाहर कार्यक्रमो में सम्मिलित कराया गया है, वर्तमान में वार्षिक परीक्षा, प्री बोर्ड परीक्षा, प्रयोगात्मक परीक्षा आन्तरिक मूल्यांकन कार्य विद्यालयों में संचालित हो रहे है, किसी भी विद्यालयों से बाहर के कार्यक्रमो में छात्र / छात्राओ को प्रतिभाग न कराया जाये, जिन कार्यक्रमो में प्रतिभाग कराया जाना होगा उस हेतु पृथक से नियमानुसार पत्र प्रेषित किया जायेगा, भविष्य में किसी भी विद्यालय से बाहर कार्यक्रमो में छात्र / छात्राओ को प्रतिभाग कराया गया तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जायें।
भवदीय
(हेमलता भटट)
2-2023
मुख्य शिक्षा अधिकारी
जनपद अल्मोडा ।
विषय
/ विविध / 2022.23 दिनांक 17 फरवरी 2023 दिनांक 16.02.2023 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोडा के जिला सम्मेलन में छात्र / छात्राओ को प्रतिभाग के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक सादर अवगत कराना है कि दिनांक 10.02.2023 को श्री दीपक उप्रेती पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोडा प्रदेश सहमंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तराखण्ड द्वारा स्वयं अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपस्थित होकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अल्मोडा ईकाई का जिला सम्मेलन दिनांक 16.02.2023 को नन्दादेवी प्रागंण में किये जाने हेतु शहर के विद्यालयों से छात्र / छात्राओ द्वारा प्रतिभाग किये जाने हेतु प्रार्थना पत्र के क्रम में तत्कालीन मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री सत्यनारायण मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा अपने कार्यालय के पत्र पत्रांक 13519-26 दिनांक 13 फरवरी 2023 को अल्मोडा शहर के नजदीकी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को उक्त तिथि में कक्षा 09 एवं कक्षा 11 के छात्र / छात्राओ के साथ दो शिक्षको को उक्त सम्मेलन में नन्दादेवी प्रांगण में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये गये महोदय मेरे द्वारा दिनांक 13 फरवरी 2023 के अपरान्ह में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया, महोदया सम्बन्धित प्रकरण के सम्बन्ध में मुझे कोई जानकारी नही थी, तथा उक्त विषयक के सम्बन्ध में जनपद के समस्त शासकीय / अशासकीय / मान्यता प्राप्त समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को इस कार्यालय के पत्रांक 13702 दिनांक 17 फरवरी 2023 के द्वारा निर्देशित किया गया है कि किसी भी कार्यक्रम में छात्र / छात्राओ को बिना उच्चाधिकारियों की अनुमति के प्रतिभाग कदापि न कराया जाए।
सादर,
भवदीय
2023 (हेमलता भटट) मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद अल्मोडा ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *