वरिष्ठ पत्रकार हरीश चंदोला का लम्बी बीमारी के बाद निधन

पत्रकार चंदोला बे नगा शांति समझौते में मुख्य भूमिका निभाई थी

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार हरीश चंदोला का रविवार की सुबह निधन हो गया। वे 94 साल के थे। हरीश चंदोला ने टाइम्स ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स और इंडियन एक्सप्रेस में महत्वपूर्ण पदों पर काम किया।

इन अखबारों के वे विदेश संवाददाता रहे। 1960, 70, 80 के दशक में एक दर्जन से ज्यादा देशों में रहकर अंतरराष्ट्रीय युद्ध कवर किए। रिटायर होकर वे जोशीमठ से दस किलोमीटर ऊपर अपने गांव में रहने लगे। पिछले कुछ सालों तक वे लगातार अखबारों में लिखते रहे। नगा शांति समझौता वार्ता में पत्रकार हरीश चंदोला ने विशेष भूमिका निभाई थी। उन्होंने वहां की स्थानीय युवती से विवाह भी किया। पत्रकार चंदोला ने नगा समझौते के अलावा अन्य विषयों पर पुस्तकें भी लिखी।

उन्होंने जोशीमठ के निकट अपने गांव में रहकर कई मुद्दों पर लिखा। नारायण दत्त तिवारी कार्यकाल के कोल्ड स्टोरेज घोटाले पर भी वे काफी मुखर रहे। पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

उनके निधन पर सीएम धामी समेत कई पत्रकार संगठनों ने दुख व्यक्त किया। स्वर्गीय चंदोला का अंतिम संस्कार 27 मार्च को सांय 5 बजे दिल्ली के ग्रीन पार्क शवदाह गृह में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *