क्रिकेट के अश्लील ऑडियो मामले के बाकी प्लेयर भी होंगे बेनकाब !

कोच शाह की गिरफ्तारी के बाद दून पुलिस की जांच पर टिकी निगाहें

देर रात गिरफ्तार कोच को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। क्रिकेट की कोचिंग ले रही तीन नाबालिग किशोरियों के यौन उत्पीड़न में गिरफ्तार कोच नरेंद्र शाह से पुलिस कितना उगलवा पाएगी,अब इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है।

गौरतलब है कि नाबालिग क्रिकेट खिलाड़ी से अश्लील बात का ऑडियो वॉयरल होने के बाद क्रिकेट कोच ने जहर खा लिया था। दून अस्पताल में भर्ती रहने के बाद दो दिन पूर्व कोच को एम्स ऋषिकेश में रेफर किया गया था।

एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद गुरुवार की देर रात कोच को गिरफ्तार कर लिया गया। कोच की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस, उक्रांद, महिला मंच व अन्य सामाजिक संगठन आंदोलित थे।

इस बीच, तीनों नाबालिग क्रिकेट खिलाड़ियों के भी मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज हो चुके है। कोच शाह इन खिलाड़ियों को टीम में सेलेक्शन का लालच देकर अन्य पदाधिकारियों से सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाता था। साथ ही धमकी भी देता था। ऑडियो में कोच शाह खुलेआम एक नाबालिग को भद्दी भद्दी गालियां भी दे रहा है।

इस मामले में क्रिकेट संघ से जुड़े दो नामों के अलावा कुछ अधिकारियों के नाम भी तेजी से उछल रहे हैं। चर्चा है कि क्रिकेट एसोसिएशन से किसी न किसी तौर पर जुड़े इन अधिकारियों तक दून पुलिस की जांच का घेरा कसा जाएगा। हालांकि, FIR में किसी बड़े अधिकारी का नाम नहीं है सिर्फ क्रिकेट संघ से जुड़े दो पदाधिकारियों के नाम दर्ज किए गए हैं।

इस अश्लील ऑडियो प्रकरण में गिरफ्तार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड का चमोली जिला सचिव नरेंद्र शाह को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सीओ सदर पंकज गैरोला ने कहा कि FIR में दर्ज नामों से पुलिस विस्तृत जांच करेगी। रिपोर्ट में क्रिकेट संघ के दो पदाधिकारियों के नाम भी दर्ज किए गए है।

जांच के बाद क्रिकेट के अश्लील खेल के और भी प्लेयर बेनकाब होंगे, पुलिस जांच में खुलासा होने की उम्मीद है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *