लैंसडौन विधानसभा में चार दिन के अंदर बाघ ने की दूसरी वारदात
इस इलाके में तीन बाघ व हाथियों की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत
मारने के दूसरे दिन बाघ फिर उसी स्थान पर आया, दहशत बढ़ी
विधायक दिलीप रावत ने सीएम व वन विभाग के मुखिया को दिया घटना का ब्यौरा
अविकल उत्तराखण्ड
रिखणीखाल। पौड़ी जिले के रिखणीखाल विकास खंड की ग्राम सभा उम्टा के भेडग़ांव निवासी व हल्दुखाल के इंटरमीडिएट के पूर्व प्रवक्ता रणवीर सिंह नेगी को भी बाघ ने अपना निवाला बनाया। बीते चार दिन में बाघ के शिकार की इस दूसरी घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
कार्बेट नेशनल पार्क से सटे इन गांवों में बाघों के हमले से ग्रामवासियों में बेहद डर का माहौल है। मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व शिक्षक 80 वर्षीय रणवीर सिंह नेगी शनिवार की दोपहर लकड़ी के लिए पास के जंगल गए थे। इस बीच, घात लगाए बाघ ने उन पर हमला कर दिया।
शाम तक घर नहीं लौटने पर ग्रामीणों ने उनकी खोज की। लेकिन अंधेरा होने की वजह से तलाश पूरी नहीं हो सकी। रणवीर सिंह नेगी घर पर ही मोबाइल रख गए थे। वे अकेले रहते थे।
रविवार की दोपहर 1बजे एक गदेरे से सटी झाड़ियों में उनका आधा खाया हुआ शव मिला। स्थानीय विधायक दलीप रावत ने बताया कि रविवार की दोपहर बाघ एक बार फिर उसी स्थान पर आया।
लगभग 20-30 ग्रामीणों की मौजूदगी में बाघ को आते देख अफरा तफरी मच गई। विधायक दलीप रावत ने बताया कि वन विभाग व पुलिस की ओर से हवाई फायरिंग के बाद बाघ ने रास्ता बदल लिया। विधायक ने बताया कि बाघ का आकार काफी बड़ा है।
इसके बाद शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम मौके पर ही किया। विधायक ने बताया कि रिखणीखाल इलाके में कम से कम तीन बाघ घूम रहे हैं। विधायक दिलीप रावत ने सीएम धामी व वन विभाग केअधिकारियों को मामले की पूरी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस इलाके में हाथी भी गांव की ओर रुख करने लगे हैं। कार्बेट नेशनल पार्क से निकलकर बाघ व हाथियों के गांवों।की ओर रुख करने से भारी डर का माहौल है। उन्होंने सुरक्षा उपाय किये जाने का भी अनुरोध किया।
चार दिन पहले ही खेत में काम कर रहे एक ग्रामीण को भी बाघ ने शिकार बना डाला था।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245