Good work- गुम हुए फोन क्या मिले, खिल उठे सैकड़ों चेहरे

हरिद्वार पुलिस ने बरामद किए 252 मोबाइल फोन.


पुलिस टीम ने बरामद किए विभिन्न कंपनी के 252 मोबाइल फोन .
बरामद मोबाइल की बाजार कीमत करीब 43 लाख रुपए


बीते 6 माह में 1 करोड़ से ज्यादा कीमत के 637 मोबाइल किए गए हैं बरामद

अविकल उत्तराखण्ड

हरिद्वार। इस दौर में मोबाइल फोन खो जाय तो जान निकल जाती है। मोबाइल के खोने का गम लम्बे समय तक दर्द देता रहता है। क्योंकि, आज के युग में मोबाइल सबसे ज्यादा जरूरी वस्तु बन गयी है।

वो लोग भाग्यशाली होते हैं। जिन्हें खोया हुआ मोबाइल फोन मिल जाता है। बीते तीन माह में जनपद के विभिन्न थानों में आमजन के खोए मोबाइल फोन के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 252 खोए मोबाइल फोन बरामद किए।        

          अपने खोये मोबाइल फोन वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके पीड़ितों के चेहरों पर मुस्कान लाते हुए हरिद्वार पुलिस ने करीब 43 लाख के मोबाइल फ़ोन बरामद किए। विभिन्न राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 तक खोए हुए 252 मोबाइल फ़ोन बरामद करने में सफल रही।

साइबर क्राइम सेल टीम ने विगत 6 माह में 1 करोड़ 6 लाख कीमत के कुल 637 मोबाइल फोन बरामद कर सकुशल मोबाइल स्वामियों को लौटाए जा चुके हैं।

“मौजूदा दौर में मोबाइल एक महत्वपूर्ण गैजेट है जिसका समय से मिल जाना राहत देता है। मुझे खुशी है कि इस दिशा में हमारी टीम बेहतर काम कर रही है” : एसएसपी हरिद्वार

हरिद्वार पुलिस की सभी पाठकों से अपील


कृपया कोई भी लावारिस फोन मिलने पर लालच से बचें और मोबाईल को तत्काल नजदीकी थाने/पुलिस चौकी में जमा करायें। ऐसा करने से आपकी छवि में सुधार के साथ-साथ आप संभाव्य अपराध से भी बचेंगे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *