मासिक परीक्षा की डेट में फिर हुआ बदलाव, देखें विभागीय आदेश

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। शैक्षिक सत्र 2023-24 के अप्रैल-मई माह की समन्वित मासिक परीक्षा की तारीख में एक बार फिर संशोधन किया गया है।पूर्व में समन्वित मासिक परीक्षा की तिथि 19 एवं 20 मई तय की गई थी।

अपर निदेशक आर के उनियाल की ओर से जारी आदेश में मासिक परीक्षा की नई डेट 22 एवं 23 मई तय की गई है।

देखें आदेश

महोदय,

महानिदेशालय के पत्र संख्या: अका0 / 373-76 / मा०परी0 / 2023-24 दिनांक 27 अप्रैल, 2023 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। उक्त पत्र के माध्यम से शैक्षिक सत्र 2023-24 के अप्रैल माह की मासिक परीक्षा कार्यक्रम को अप्रैल-मई माह की समन्वित मासिक परीक्षा दिनांक 19 एवं 20 मई, 2023 को प्रस्तावित की गयी थी। कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 20 मई, 2023 को द्विवर्षीय डी०एल०एड० (D.EL.Ed) प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा 2021-22 प्रातः 10:00 बजे से 12:30 बजे तक प्रदेश के समस्त 13 जनपदों के विभिन्न 29 शहरों में बने परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।

अतः उक्त के क्रम में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि महानिदेशालय के उक्त पूर्व पत्र दिनांक 27 अप्रैल, 2023 के क्रम में अप्रैल-मई माह की समन्वित मासिक परीक्षा की तिथि दिनांक 19 एवं 20 मई, 2023 के स्थान पर संशोधित कर दिनांक 22 एवं 23 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी।

कृपया तद्नुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे तथा पत्र को इस सीमा तक संशोधित समझा जाय। अन्य उल्लिखित अंश यथावत् रहेगा।

भवदीय, (आर० के० उनियाल ) अपर निदेशक, 01

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *