सीएम की विधानसभा चंपावत में 132 में से 46 घोषणाएं हो चुकी हैं पूरी

सीएम धामी की विधानसभा चंपावत की सभी विकास घोषणाओं की हर सात दिन में मॉनिटरिंग होगी

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून । मुख्यमंत्री धामी की चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 132 घोषणाओं में से 46 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं, 71 घोषणाओं पर कार्य गतिमान है । और 15 घोषणाएं अपूर्ण हैं।

यह आंकड़ा गुरुवार को शासन के आलाधिकारियों की बैठक में सामने आया।


मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने गुरूवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री द्वारा जनपद चम्पावत में मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई घोषणाओं की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने सभी घोषणाओं के लिए समय सीमा निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घोषणा के लिए क्रमबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण होने की तिथि निर्धारित की जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि सभी घोषणाओं की हर सात दिन में मॉनिटरिंग की जाय। ताकि घोषणाएं समय से पूर्ण हो सके। जो घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं अथवा चल रही हैं, उनकी अद्यतन जानकारी सीएम घोषणा पोर्टल पर अवश्य अपलोड की जाए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा घोषणाओं के प्रस्ताव अभी तक नहीं भेजे गए हैं, वे विभाग प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराएं।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम, नितेश कुमार झा, डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम, रविनाथ रमन, हरिचन्द्र सेमवाल, डॉ. आर. राजेश कुमार एवं श्री सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *