गिरफ्तार अभियुक्त भूमि धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज
अविकल उत्तराखण्ड/देहरादून। गैंगस्टर अधिनियम में एक साल से फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी अभियुक्त को बसन्त विहार पुलिस ने किया गिरफ्तार। अभियुक्त के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में धोखाधडी के कई मामले दर्ज हैं। घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप कुंवर ने पाँच हज़ार ईनाम की घोषणा की गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक संबंधित अभियुक्त अतीक अहमद 25 दिसंबर 2022 से फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। मुखबिर की सूचना पर उसके दामाद इमरान के झाझरा स्थित किराए के मकान से बीते गुरुवार 4 मई को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध कोतवाली नगर तथा थाना प्रेमनगर में जमीनी धोखाधडी से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत हैं।
नाम पता अभियुक्त- अतीक अहमद पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद मोबीन निवासी तुतोवाला थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 58 वर्ष
आपराधिक इतिहास
(1) मुकदमा अपराध संख्या 476/ 21 धारा 420 /120 बी/467/468/471/506 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
(2) मुकदमा अपराध संख्या 373/21 धारा 420/467/468/471/120 बी/147/504/506 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
(3) मुकदमा अपराध संख्या 186/ 16 धारा 420/467/468/471/426 भादवि थाना प्रेमनगर देहरादून
(4) मुकदमा अपराध संख्या 568/ 22 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम कोतवाली नगर देहरादून
पुलिस टीम
(1) निरीक्षक श होशियार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना वसंत विहार देहरादून’
(2) उ0नि0 सत्येंद्र सिंह चौकी प्रभारी इंदिरानगर थाना वसंत विहार देहरादून’
(3) हे0कां0स0पु0 विक्रम,
(4)का. अनुज, का. डम्बर सिंह बसन्त विहार
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245