चारों धामों में स्थापित होमगार्ड हेल्पडेस्क के फोन नंबर जारी

तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए जारी किए गए फोन नंबर

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। चारों धामों केदारनाथ-बद्रीनाथ – गंगोत्री यमुनोत्री में वृद्ध असहाय एवं दिव्यांग जनों की सहायता हेतु राज्य में प्रथम बार होमगार्ड हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है l देश-विदेश से जो भी वरिष्ठ नागरिक चारों धामों में यात्रा करने के इच्छुक हैं अथवा यात्रा करने आ रहे हैं । वह होमगार्ड विभाग द्वारा जारी नंबरों पर संपर्क कर लाभ ले सकते हैं। इसके लिए पृथक से होमगार्ड्स हेल्प डेस्क में जिला कमांडेंट के मोबाइल नंबर के साथ समस्त जिलों के कर्मचारियों के मोबाइल नंबर( हेल्प डेस्क से संबंधित) भी वर्तमान में जारी किए गए हैं l

जनपद चमोली(बद्रीनाथ धाम)
9412972120
9412151246
9997548261
जनपद रुद्रप्रयाग (केदारनाथ)
9411116044,
9627187391
7895749198
जनपद उत्तरकाशी( गंगोत्री एवं यमुनोत्री)
9415262010,
7618586300

देश विदेश से आए हुए श्रद्धालुओं द्वारा हेल्प डेस्क से संपर्क कर अपनी यात्रा को सहज बनाया जा सकता है l यात्रा के दौरान आने वाली समस्याओं व यदि कोई श्रद्धालु यात्रा करने में असमर्थ है तो उनको होमगार्ड विभाग द्वारा स्थापित हेल्पडेस्क में हर संभव मदद दी जाएगी तथा यात्रा संपन्न करायी जाएगी l 22 मई को जनपद चमोली बद्रीनाथ धाम में पी. इस. अनिल कुमार तथा दिनांक 23 मई को गंगोत्री धाम में होमगार्ड प्रदीप थापा द्वारा किए गए कार्यों के सापेक्ष उनको पुरस्कृत किए जाने की घोषणा भी की गई है l

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *