जनता के सवालों पर अब सड़कों पर संयुक्त विपक्ष -करण माहरा
भाजपा ने लोकतंत्र को किया कलंकित-हरीश रावत
महिला विरोधी है भाजपा-धस्माना
हम कांग्रेस के नेतृत्व में संघर्ष को तैयार-समर भंडारी
अविकल उत्तराखण्ड/देहरादून। देश की मोदी सरकार व उत्तराखंड की धामी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ उत्तराखंड की गैर भाजपा पार्टियों ने प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व में संयुक्त संघर्ष का आज बिगुल फूंक दिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में सीपीएम,सीपीआई, सीपीआईएमएल, जनता दल सैकुलर व उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में एक दिवसीय विशाल धरना दिया।
धरने की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा ने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों को जन विरोधी करार देते हुए इन सरकारों के खिलाफ लंबे संघर्ष की आवश्यकता बताते हुए सभी समान विचार धारा वाले धर्मनिरपेक्ष दलों से एकजुट हो कर संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि फासिस्टवादी भाजपा के खिलाफ सभी को मिल कर संघर्ष करने की आज आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य भर में जनहित के मुद्दों पर सड़कों पर संघर्ष किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा देश में लोकतंत्र को समाप्त करना चाहती है और इसलिए जो भी विपक्षी पार्टी य्या उसके नेता इनके गलत कामों का विरोध करता है उसको दबाने के लिए भाजपा सरकारें ईडी,सीबीआई व इनकम टैक्स विभगों का दुरुपयोग करती हैं।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि भाजपा चरित्र से ही महिला व युवा विरोधी है । उन्होंने कहा कि यह अफसोस की बात है कि देश का गौरव बढ़ाने वाली महिला पहलवान पिछले 30 दिनों से देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रही हैं किंतु सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आरोपित सांसद पर मुकद्दमा कायम हो जाने के बाद भी अब तक आरोपी भाजपा सांसद के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कि गयी और उल्टा महिला पहलवानों को डराया धमकाया जा रहा है। धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या के लिए जिम्मेदार वीवीआइपी का आज तक पता नहीं चल पाया।
सीपीआई नेता समर भंडारी ने कहा कि महिला सुरक्षा, महंगाई, बरोजगारी जैसे बड़े जनसरोकारों वाले मुद्दों पर गैर भाजपा विपक्षी दल राज्य में कांग्रेस के नेर्तत्व में संघर्ष करने को तैयार है। उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड के लिए सीधे सीधे भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। धरने को पूर्व पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल, सीपीएम के राजेन्द्र सिंह नेगी व लेखराज, सीपीआईएमएल के इंद्रेश मैखुरी,पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट,पूर्व मंत्री नवप्रभात, परिवर्तन पार्टी के नौडियाल,श्रीमती गरिमा मेहरा दसौनी, महनागर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी, पछवा दून अध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, पूरण सिंह रावत, पार्षद व महनागर महिला कांग्रेस अध्यक्ष उर्मिला थापा, गोदावरी थापली, पिया थापा, अनिल बसनेट, विजय शाही,विनोद चौहान, पार्षद कोमल वोहरा,अर्जुन सोनकर समेत अनेक लोगों ने संबोधित किया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245