अविकल उत्तराखण्ड/देहरादून। समग्र शिक्षा के तहत G-20 , के प्रचार-प्रसार के तहत मंगलवार 23 मई वाद-विवाद, निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य शिक्षा अधिकारी / जिला परियोजना अधिकारी, प्रदीप कुमार ने किया। उन्होंने G-20 के विषय में बच्चों को जानकारी दी। साथ ही प्रतिभागी बच्चों को प्रतियोगिता हेतु शुभकामनायें दी गयी। प्रतियोगिता में जनपद के समस्त विकासखण्डों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
वाद प्रतियोगता में प्रीति रावत, रा०बा०इ0का0 राजपुर रोड, प्रथम, अंजली कपरवाण रा०बा०इका० ऋषिकेश द्वितीय एव पायल, बोक्सा जनजाति इ0का0 विकासनगर तृतीय स्थान पर रही। विवाद प्रतियोगिता में वंशिका, रा०बा०इ०का० राजपुर रोड प्रथम, दिव्या कंडियाल, रा०बा०इ0का0 ऋषिकेश द्वितीय, रिशान्त, रा०इ०का० चिल्हाड़ तृतीय स्थान पर रहे। निबन्ध प्रतियोगिता में मधुर माथुर, रा०बा०इ०का० लक्खीबाग प्रथम, वंशिका, रा०बा०इ०का० ऋषिकेश द्वितीय एवं काजल, बोक्सा जनजाति इ0का0 विकासनगर तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला में युवराज सिंह, रा०आ०इ०का० नागथात प्रथम, वैश्नवी यादव, रा०बा०इ0का0 अजबपुर द्वितीय एवं अविनाश पंवार, अटल उ० रा०इ०का० बरोटिवाला तृतीय स्थान पर रहे। सभी उपस्थित बच्चों को प्रदीप रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी / जिला परियोजना अधिकारी एवं राजेन्द्र सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा देहरादून के द्वारा पुरस्कार वितरित किये।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. भारती नौटियाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शीला फोन्दणी, प्रिया भण्डारी, रेनू भण्डारी एवं ललिता मोहन राणा, जिला समन्वयकों के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245