उत्तराखण्ड बोर्ड का रिजल्ट घोषित,देखें किसने किया टॉप

बारहवीं में जसपुर की तनु चौहान (97.60) व दसवीं में कंडिसौड छाम, टिहरी के सुशांत चन्द्रवंशी 99 प्रतिशत के साथ टॉप किया

अविकल उत्तराखण्ड

इण्टरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2023 के प्रमुख बिन्दु

इण्टरमीडिएट परीक्षा -2023 का कुल परीक्षाफल 80.98% है, इसमें बालकों का उत्तीर्ण 78.48 % तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण 83.49% रहा।

܀ TANU CHAUHAN, R.L.S. CHAUHAN S.V.M.I.C JASPUR, U.S.NAGAR की छात्रा ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 488/500 कुल 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

܀ HIMANI, GGIC CHINYALISAUR, UTTARKASHI की छात्रा ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 485/500 कुल 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

܀ RAJ MISHRA, SVM INTER COLLAGE, SITARGANG U. S. NAGAR के छात्र ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 483/500 कुल 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

  • सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9001 कुल 7.26 प्रतिशत है।
  • प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 43121 कुल 34.79 प्रतिशत है।
  • द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 46627 कुल 37.61 प्रतिशत है।
  • तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 771 कुल 0.62 प्रतिशत है।
  • प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 में जनपद अल्मोड़ा कुल 87.33 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहा है।

हाईस्कूल परीक्षाफल वर्ष 2023 के प्रमुख बिन्दु

हाईस्कूल परीक्षा -2023 का कुल परीक्षाफल 85.17% है, इसमें बालकों का उत्तीर्ण 81.48 % तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण 88.94% रहा।

SUSHANT CHANDRAVANSHI, B.H.S.V.M KANDISAUR CHHAM, TEHRI GARHWAL के छात्र ने हाईस्कूल परीक्षा में 495/500 कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।

AYUSH SINGH RAWAT, SVMIC AWAS VIKASH, RISHIKESH DEHRADUN ROHIT PANDEY, SVMIC RUDRAPUR, U. S. NAGAR # 494/500 कुल 98.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

  • SHILPI, B.H.S.V.M KANDISAUR CHHAM, TEHRI GARHWAL एवं SHORYA, TULARAM RSWATIVIDYA MANDIR, KASHIPUR,U.S.NAGAR ने हाईस्कूल परीक्षा में 493/500 कुल 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

SHILPI, B.H.S.V.M KANDISAUR CHHAM, TEHRI GARHWAL ने हाईस्कूल परीक्षा में 493/500 कुल 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान स्थान प्राप्त किया है।

सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 11300 कुल 8.84 प्रतिशत है।

  • प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 32362 कुल 25.31 प्रतिशत है।

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 48635 कुल 38.04 प्रतिशत है। * तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 16571 कुल 12.96 प्रतिशत है।

  • प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2023 में जनपद रुद्रप्रयाग कुल 91.67 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहा है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare