कोसी नदी के किनारे अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
102 एकड़ वन भूमि को मुक्त कराया
अविकल उत्तराखंड
हल्द्वानी। वन विभाग ने कोसी नदी के किनारे पर बड़े पैमाने पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश आर्य ने बताया कि कोसी नदी के किनारे पर वन भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण किये गये दुकान , मकान व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया है। नोडल अधिकारी आईएफएस डॉ पराग धकाते ने बताया कि गुरुवार को 102 एकड़ वन भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि इन दिनों धामी सरकार ने सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत मंदिर, मजारों समेत अन्य अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।

