अविकल उत्तराखण्ड
पौड़ी। मंगलवार की शाम को 7.30 से 8 बजे के बीच फ़ौ अलग अलग घटनाओं में गुलदार ने एक दस साल की बालिका आरुषि व एक व्यक्ति (40) को घायल कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक पौड़ी से सटे गडोली इलाके में शाम को गुलदार ने एक बालिका को घायल कर दिया। लड़की अपने घर के आंगन में थी तभी बाघ ने हमला कर दिया।
इस घटना के ठीक बाद गगवाढसयुं पट्टी के तमला गांव में गुलदार ने एक व्यक्ति विकास लाल को घायल कर दिया ।
दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुलदार के हमले की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।


