ग्राफिक एरा अस्पताल में ब्लड डोनेशन
स्वास्थ्य को अच्छा बनाता है रक्तदान: डॉ रावत
अविकस्ल उत्तराखंड/देहरादूनl विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने युवाओं से रक्तदान करके मानवता की सेवा करने का आह्वान किया l वे ग्राफिक एरा अस्पताल में रक्तदाता छात्रों को संबोधित कर रहे थे l चिकित्सा, स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री डॉ रावत ने कहा कि रक्तदान जहां रक्त देने वालों के शरीर में नया रक्त बनने की प्रक्रिया को तेज करके स्वास्थ्य को अच्छा बनाता है, वहीं यह दूसरों की जीवन रक्षा का परम पुनीत कार्य भी करता है l डॉ रावत ने ग्राफिक एरा अस्पताल में रक्तदान करने वाले युवाओं से बातचीत भी की और उन्हें पुरस्कार प्रदान किए l
डॉ रावत ने ग्राफिक एरा अस्पताल के ब्लड बैंक और सी टी स्कैन सेंटर का निरीक्षण करके विशेषज्ञों से वहां अपनाई जाने वाली नई तकनीकों की जानकारी लीl
अस्पताल में 42 छात्रों ने रक्तदान किय l रक्तदान करने आये कई छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी कारणों से मायूस
होकर लौटना पड़ाl इस मौके पर ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसाइटी के डॉ सतीश घनशाला, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ संजय जसोला,अस्पताल के निदेशक डॉ पुनीत त्यागी, डॉ नलिनी भाटिया, डॉ सुबिन मैथ्यू, डॉ योगिता मुंजाल और डॉ अंकित खण्डूरी भी मौजूद रहे l
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245